India Post का बड़ा एलान, 15 अक्टूबर से फिर शुरू होंगी भारत-अमेरिका डाक सेवाएं; अब सिर्फ इतना लगेगा शुल्क
भारतीय डाक विभाग 15 अक्टूबर 2025 से अमेरिका के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाएं फिर से शुरू करेगा, जिन्हें 22 अगस्त 2025 को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। अमेरिकी नियमों के तहत, भारत से भेजे गए हर पार्सल पर घोषित मूल्य का 50% सीमा शुल्क लगेगा।

15 अक्टूबर से फिर शुरू होंगी भारत-अमेरिका डाक सेवाएं (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग (India Post) ने घोषणा की है कि अमेरिका के लिए सभी तरह की अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाएं 15 अक्टूबर 2025 से फिर से शुरू की जाएंगी। यह फैसला अगस्त 22, 2025 को सेवाएं अस्थायी रूप से बंद किए जाने के बाद आया है।
उस समय यह रोक अमेरिकी प्रशासन के एक्जीक्यूटिव ऑर्डर 14324 के कारण लगाई गई थी। डाक विभाग के मुताबिक, अमेरिकी कस्टम और बॉर्डर प्रोटेक्शन के नए नियमों के तहत अब भारत से भेजे गए हर पार्सल पर घोषित मूल्य का 50% सीमा शुल्क देना होगा।
किस पर लागू होगा नियम?
यह नियम केवल डाक पर लागू होगा, जबकि कूरियर या व्यापारिक शिपमेंट्स पर पहले से ही अलग-अलग दरों पर टैक्स लगता है। डाक विभाग ने कहा कि इस व्यवस्था से छोटे व्यापारियों, कारीगरों और MSME को राहत मिलेगी।
इसके पीछे का कारण है कि डाक मार्ग से पार्सल भेजना अब भी अन्य कूरियर सेवाओं के मुकाबले सस्ता और आसान विकल्प रहेगा। इसके अलाव, विभाग ने स्पष्ट किया है कि ग्राहकों से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा और डाक दरें पहले जैसी रहेंगी।
कितनी होगी लागत?
डाक विभाग के अनुसार, यह कदम निर्यात बढ़ाने और भारतीय उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्धा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। डाक विभाग ने कहा कि वह DDP (Delivered Duty Paid) जैसी सेवाओं को बिना किसी अतिरिक्त लागत के जारी रखेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।