Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    India-Pakistan Ceasefire: DGMO की बातचीत से पहले हलचल तेज, पीएम मोदी के साथ तीनों सेना प्रमुखों की हाई लेवल बैठक

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 12 May 2025 11:39 AM (IST)

    DGMO Meeting Today भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद आज दोनों देशों के डीजीएमओ बातचीत करेंगे। इस बातचीत से पहले प्रधानमंत्री आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। इस बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ तीनों सेना प्रमुख रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल शामिल हैं। बैठक में सीजफायर को लेकर चर्चा होगी।

    Hero Image
    India Pakistan ceasefire पीएम आवास पर हाई लेवल मीटिंग। (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान में सीजफायर के एलान के बाद बॉर्डर पर शांति है। आज दोनों देशों के डीजीएमओ इस सीजफायर को लेकर बातचीत करेंगे। इससे बातचीत से पहले प्रधानमंत्री आवास पर एक हाई लेवल मीटिंग चल रही है, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख और कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनाथ सिंह और डोभाल भी पहुंचे

    सीजफायर और डीजीएमओ (India Pakistan DGMO meeting) की बातचीत को लेकर हो रही इस बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीएम मोदी के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंच गए हैं।

    डीजीएमओ की आज वार्ता

    आज भारत पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच वार्ता होनी है। दोनों अधिकारी सीजफायर (India-Pakistan Ceasefire) को लेकर आज दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर वार्ता करेंगे।

    इससे पहले पूर्व एयर वाइस मार्शल एके सिंह ने कहा कि संघर्ष विराम की घोषणा दर्शाती है कि पाकिस्तान ने भारत के सामने सरेंडर कर दिया। पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को रोकने के लिए भारत ने एयर डिफेंस सिस्टम का उपयोग किया। यह उम्मीद से काफी बेहतर दिखा।

    सिस्टम की वजह से पाकिस्तान (India Pakistan Conflict) की ओर से किए गए हमलों का कोई असर नहीं हुआ और उसके होश उड़ गए हैं। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि करें तो क्या करें? उसके ड्रोन खिलौने साबित हो रहे थे। भारत ने तो कार्रवाई शुरू ही नहीं की थी। केवल पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे हमलों का थोड़ा-बहुत जवाब दिया जा रहा था। जब आपरेशन होता तो पाकिस्तान 15 दिन के भीतर ही घुटने टेक देता।