Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत का स्वदेशी 'आयरन डोम', जिसने पाक के हर ड्रोन का किया काम तमाम; जानिए क्यों खास है 'आकाशतीर'

    Updated: Fri, 16 May 2025 04:45 PM (IST)

    Akashteer News पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के स्वदेशी आकाशतीर ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। यह एक अभेद्य आत्मरक्षा प्रणाली है जिसे डीआरडीओ बीईएल और इसरो ने मिलकर बनाया है। आकाशतीर रडार सेंसर और कम्युनिकेशन सिस्टम को जोड़कर दुश्मन के खतरों का पता लगाता है और उसे हवा में ही नष्ट कर देता है।

    Hero Image
    Akashteer आकाशतीर ने पाक के ड्रोन्स को किया था नष्ट। (फोटो- जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की गूंज दुनियाभर में सुनाई दे रही है। पाक के आतंकी अड्डों पर इस हमले के बाद भारत-पाक में संघर्ष तक छिड़ गया। हालांकि, यहां भी पाक सेना को मुंह की खानी पड़ी। उनके ड्रोन हमारे 'आकाशतीर' के सामने कहीं नहीं टिक पाए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आकाशतीर को स्वदेशी 'आयरन डोम' भी कहा जाता है। पाकिस्तान की सीमा से आए हर ड्रोन को पूरी तरह फेल करने का काम भी इसी आकाशतीर ने किया था।

    जब पाकिस्तान की सेना ने ड्रोन और मिसाइल से हमला बोला तो उसे भारत की 'आकाशतीर' जैसी स्वदेशी अभेद्य आत्मरक्षा दीवार का सामना करना पड़ा। जिसके सामने उसके ड्रोन फुस्स साबित हुए। आइए, जानते हैं आखिर आकाशतीर क्या है और ये क्यों खास है...

    पीएम मोदी ने भी जिसकी तारीफ की

    • 13 मई को पीएम मोदी पंजाब के आदमपुर एअरबेस पर गए और उन्होंने सैनिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाक ने हमारे एअरबेस, स्कूल और अस्पतालों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन सब हमारे एअर डिफेंस सिस्टम के आगे फेल रहे। 
    • पीएम मोदी ने जिस एअर डिफेंस सिस्टम की बात की वो और कोई नहीं, बल्कि भारत का स्वदेशी आकाशतीर कमांड एंड कंट्रोल डिफेंस सिस्टम है। 

    आकाशतीर क्या है?

    आकाशतीर एक स्वदेशी निर्मित कमांड एंड कंट्रोल डिफेंस सिस्टम है। इसे डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने मिलकर बनाया है। 

    इसका मुख्य काम जमीन के आसपास के क्षेत्र में एअर डिफेंस करना है। इसी के साथ ये ग्राउंड पर लगे डिफेंस वेपन को भी कंट्रोल करता है। ये रडार, सेंसर और कम्युनिकेशन सिस्टम को इंटिग्रेट करके काम करता है।

    कैसे काम करता है आकाशतीर?

    • आकाशतीर ने सभी पाकिस्तानी ड्रोन, मिसाइलों, माइक्रो यूएवी (मानव रहित हवाई वाहन) को नष्ट कर दिया था। दरअसल, आकाशतीर कई फीड से डेटा इकट्ठा करता है और मौसम, इलाके और रडार इंटरसेप्टर से रियल टाइम डेटा लेता है। ये दुश्मन की ओर से आ रहे किसी भी खतरे की एकदम साफ इमेज प्रोवाइड करता है और उसे हवा में ही मार गिराता है।
    • यही नहीं, ये इंटर ऑपरेटेबिलिटी का काम भी करता है। इसका मतलब है कि ये एक साथ कई मशीनों के साथ काम कर सकता है। ये सरफेस टू एअर मिसाइल, रडार सिस्टम और स्पाइडर सिस्टम से कनेक्ट करके पूरा डेटा दे सकता है।
    • ये प्लेटफॉर्म रडार सिस्टम, सेंसर और संचार तकनीकों को एक ही परिचालन ढांचे में एकीकृत करता है। 

    क्यों खास है आकाशतीर?

    आकाशतीर इसलिए भी कमाल की है, क्योंकि ज्यादातर एअर डिफेंस के पारंपरिक मॉडल ग्राउंड-आधारित रडार, मानव-निगरानी प्रणालियों और कमांड चेन द्वारा ट्रिगर की गई सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल बैटरियों पर बहुत अधिक निर्भर करते हैं।

    वहीं, आकाशतीर तकनीक युद्ध क्षेत्रों में निचले स्तर के हवाई क्षेत्र की निगरानी और जमीन-आधारित एअर डिफेंस हथियार प्रणालियों पर नियंत्रण करता है।

    आकाशतीर ने यह दिखाया है कि यह दुनिया में मौजूद किसी भी डिफेंस सिस्टम से ज्यादा कारगर है, डेटा लेता है और हमला करता है। यह व्हीकल माउंटेड सिस्टम है, जो इसे कहीं भी ले जाने में आसान बनाता है।

    Source:

    • PIB (प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो)
    • https://www.pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1911937