Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम अटैक, ऑपरेशन सिंदूर और पाक से संघर्ष... पढ़िए आतंकी हमले से पीएम के संबोधन तक कब क्या हुआ

    Updated: Tue, 13 May 2025 09:09 AM (IST)

    India Pak Conflict पहलगाम में 23 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बदला लेने की ठानी। सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद भारत-पाक में संघर्ष हुआ जिसके बाद सीजफायर का एलान हुआ। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान को चेतावनी दी। यह कार्रवाई पहलगाम हमले के गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए की गई।

    Hero Image
    India Pak Conflict पहलगाम हमले से पीएम के संबोधन तक क्या-क्या हुआ जानिए। (फोटो- जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 23 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में कई मासूमों को मौत के घाट उतार दिया गया। इस हमले के बाद पूरा देश बदले की आग में तड़प रहा था। पीएम मोदी ने भी पहलगाम के गुनहगारों से लेकर आतंकियों के समूल नाश का वादा कर दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही कारण था कि सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाक में दशकों से पल रहे आतंकियों समेत उनके कई ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया।

    दरअसल, पहलगाम अटैक के बाद ही आतंकियों के नाश की पटकथा लिख दी गई थी। बस सेना अपने हाथ पक्के कर और पूरी रणनीति के साथ ऑपरेशन सिंदूर को चलाना चाहती थी। जिसके बाद वैसा ही हुआ और आतंकियोयं के ठिकाने को चुन-चुन कर उड़ा दिया गया।

    इस ऑपरेशन के बाद भारत-पाक में संघर्ष भी हुआ और 3 दिन बाद सीजफायर का एलान हुआ। इसके बाद बीती रात पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन में पाक को खूब सुनाया। आखिर इन 20 दिनों में क्या कुछ हुआ, आइए पूरी टाइमलाइन देखते हैं...

    आतंकी हमले से पीएम के संबोधन तक कब क्या हुआ...

    • 23 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 नागरिक मारे गए।
    • 23 अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा बीच में छोड़कर दिल्ली पहुंचे। पीएम की अगुआई वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने पाकिस्तान के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई का फैसला किया।
    • 24 अप्रैल : बिहार के मधुबनी में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार लोगों और उनके साजिशकर्ताओं को उनकी कल्पना से परे सजा दी जाएगी।

    • 7 मई : भारतीय सशस्त्र बलों ने 01:05 बजे से 01:30 बजे तक आपरेशन ¨सदूर चलाया। पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया।
    • 7 मई की रात : पाकिस्तान ने भारतीय ठिकानों पर ड्रोन हमले का प्रयास किया। सभी प्रयास विफल। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की।
    • 8 मई की रात : पाकिस्तान ने लेह से सरक्रीक तक 36 स्थानों पर 300-400 ड्रोन छोड़े, जिनका उद्देश्य सैन्य ढांचे और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाना था। प्रयास विफल। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई शुरू की।

    • 8 मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्रालय ने सेना के साथ प्रेस ब्रीफिंग दी। इसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह सिंह ने सेना के पूरे ऑपरेशन और पाक के आतंकी अड्डों की तबाही के सबूत दिए।  
    • 9 मई की रात: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों को निशाना बनाकर ड्रोन हमलों का प्रयास किया। हवाई अड्डों और वायु सेना के ठिकानों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। सभी प्रयास विफल। 
    • 10 मई: भारत ने पाकिस्तानी सेना के वायु रक्षा प्रणालियों से लेकर रडार साइटों और कमांड सेंटरों तक आठ प्रमुख प्रतिष्ठानों पर हथियारों और मिसाइलों से सटीक हमले किए। पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) ने भारतीय समकक्ष को हॉटलाइन पर काल किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका द्वारा मध्यस्थता किए गए ''पूर्ण और तत्काल संघर्ष विराम'' पर भारत-पाक समझौते की घोषणा की। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शाम छह बजे संघर्ष समाप्त करने पर सहमति की घोषणा की।
    • 11 मई: भारतीय सेना ने कहा कि सैन्य हमलों के दौरान 35-40 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए। भारत ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया, लेकिन संख्या बताने से परहेज किया।
    • 12 मई: भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ ने बातचीत की। इस बात पर सहमति हुई कि दोनों पक्ष सीमाओं और अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपायों पर विचार करेंगे। राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ नई नीति है। भारत परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा।