यूपी-बिहार और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
India Monsoon Update मानसून पूरे भारत में सक्रिय है जिससे कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश बिहार उत्तराखंड और राजस्थान में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि बिहार के 7 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। दिल्ली में अगले 6 दिनों तक मौसम अच्छा रहने की उम्मीद है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून ने पूरे भारत को अपने कब्जे में ले लिया है। देश के ज्यादातर राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं, आज भी मौसम विभाग ने कई राज्यों में तेज बरसात का हाई अलर्ट जारी किया है। इनमें यूपी-बिहार का पूर्वांचल वाला हिस्सा भी शामिल है, जहां अगले 6 दिनों तक मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं।
इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तराखंड और राजस्थान में भी तेज बारिश होने की संभावना है। साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के 14 जिलों में अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश की बात करें तो मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कई जिलों में अगले 48 घंटे के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज यानी बुधवार को मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया और वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।
वहीं, पूरे यूपी के अलग-अलग हिस्सों में अगले 6 दिनों तक गरज चमक के साथ तेज बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ में भी तेज से माध्यम बारिश होने के आसार जताए हैं।
बिहार के 7 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश
बिहार के 7 जिलों में भी आज मूसलाधार बारिश के साथ गरज चमक और बिजली गिरने के आसार हैं। इस लिस्ट में कैमूर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद और अरवल का नाम शामिल है। इसके अलावा राजधानी पटना समेत नालंदा, जमुई, सिवान, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण की कुछ जगहों पर भी हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है।
Subject: (A) Well Marked Low Pressure area over south Bihar and adjoining Jharkhand
(B) Depression over northwest Rajasthan
(A) Well Marked Low Pressure area over south Bihar and adjoining Jharkhand
The well marked low pressure area over north Jharkhand and adjoining south Bihar… pic.twitter.com/OPNHQ46qlQ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 15, 2025
उत्तराखंड और राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड में भी मानसून कहर बरसाएगा। चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चंपावत, उधम सिंह नगर, नैनीताल और बागेश्वर में तेज बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी राजस्थान में भी डिप्रेशन बन रहा है। ऐसे में 16 और 17 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है।
कोंकण तट पर कहर बरसाएगा मानसून
गुजरात और महाराष्ट्र में कोंकण के तटीय इलाकों में बहुत भारी बरसात होने के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों के अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में अगले 5 दिन के भीतर हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी दिल्ली के लिए भी राहत की खबर सामने आई है। अगले 6 दिन तक दिल्ली पर मानसून मेहरबान रहने वाला है। 21 जुलाई तक आसमान में बादलों का डेरा रहेगा और मौसम भी खुशनुमा बना रहेगा। इस बीच कुछ जगहों पर हल्की से माध्यम बारिश भी देखने को मिल सकती है। वहीं, तापमान 31-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।