Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी-बिहार और उत्तराखंड समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 08:15 AM (IST)

    India Monsoon Update मानसून पूरे भारत में सक्रिय है जिससे कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश बिहार उत्तराखंड और राजस्थान में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि बिहार के 7 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। दिल्ली में अगले 6 दिनों तक मौसम अच्छा रहने की उम्मीद है।

    Hero Image
    मौसम विभाग का बारिश पर ताजा अपडेट। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मानसून ने पूरे भारत को अपने कब्जे में ले लिया है। देश के ज्यादातर राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं, आज भी मौसम विभाग ने कई राज्यों में तेज बरसात का हाई अलर्ट जारी किया है। इनमें यूपी-बिहार का पूर्वांचल वाला हिस्सा भी शामिल है, जहां अगले 6 दिनों तक मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा मौसम विभाग ने उत्तराखंड और राजस्थान में भी तेज बारिश होने की संभावना है। साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

    यूपी के 14 जिलों में अलर्ट जारी

    उत्तर प्रदेश की बात करें तो मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के कई जिलों में अगले 48 घंटे के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज यानी बुधवार को मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, बलिया, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया और वाराणसी समेत आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

    वहीं, पूरे यूपी के अलग-अलग हिस्सों में अगले 6 दिनों तक गरज चमक के साथ तेज बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ में भी तेज से माध्यम बारिश होने के आसार जताए हैं।

    बिहार के 7 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

    बिहार के 7 जिलों में भी आज मूसलाधार बारिश के साथ गरज चमक और बिजली गिरने के आसार हैं। इस लिस्ट में कैमूर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद और अरवल का नाम शामिल है। इसके अलावा राजधानी पटना समेत नालंदा, जमुई, सिवान, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण की कुछ जगहों पर भी हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है।

    उत्तराखंड और राजस्थान में भी बारिश का अलर्ट

    मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड में भी मानसून कहर बरसाएगा। चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चंपावत, उधम सिंह नगर, नैनीताल और बागेश्वर में तेज बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी राजस्थान में भी डिप्रेशन बन रहा है। ऐसे में 16 और 17 जुलाई को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की संभावना है।

    कोंकण तट पर कहर बरसाएगा मानसून

    गुजरात और महाराष्ट्र में कोंकण के तटीय इलाकों में बहुत भारी बरसात होने के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों के अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के अन्य हिस्सों में अगले 5 दिन के भीतर हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है।

    दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

    राजधानी दिल्ली के लिए भी राहत की खबर सामने आई है। अगले 6 दिन तक दिल्ली पर मानसून मेहरबान रहने वाला है। 21 जुलाई तक आसमान में बादलों का डेरा रहेगा और मौसम भी खुशनुमा बना रहेगा। इस बीच कुछ जगहों पर हल्की से माध्यम बारिश भी देखने को मिल सकती है। वहीं, तापमान 31-35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- 106 लोगों की मौत, 1000 करोड़ का नुकसान, कई सड़कें बंद... हिमाचल में बारिश बनी आफत

    comedy show banner
    comedy show banner