Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारी बारिश और घना कोहरा... बदल रहे मौसम के हालात, गर्मी के बाद फिर बढ़ेगी सर्दी; पढ़ें IMD की रिपोर्ट

    सर्दी के मौसम में निकल रही तेज धूप अब आपको ज्यादा दिन नसीब नहीं होने वाली है। मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक उत्तर प्रदेश बिहार नगालैंड और पूर्वोत्तर के राज्यों में घना कोहरा देखने को मिलेगा। वहीं पहाड़ों और मैदानी इलाकों में 29 जनवरी के बाद से ही भारी बारिश हो सकती है।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Sun, 26 Jan 2025 08:07 PM (IST)
    Hero Image
    कई क्षेत्रों में भयंकर बारिश की संभावना (फोटो पीटीआई )

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में कुछ दिनों से निकल रही तेज धूप ने लोगों को सर्दी के महीने में गर्मी का अहसास कराया है। सर्दी कम महसूस होने से लोग बेहद खुश हैं, लेकिन ये ज्यादा दिन की खुशी भी नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल एक नहीं, बल्कि दो-दो वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स की वजह से बहुत जल्द मौसम पूरी तरह बदलने जा रहा है। इससे कई क्षेत्रों में भयंकर बारिश हो सकती है और कुछ हिस्से घने कोहरे की चपेट में भी आ सकते हैं।

    1 फरवरी तक बारिश की संभावना

    बता दें कि पहला वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स 29 जनवरी से सक्रिय होगा। वहीं दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 1 फरवरी तक आने की संभावना है। इनके चलते 29 जनवरी से 1 फरवरी तक भारत के उत्तर पश्चिम हिस्से में बारिश की संभावना है।

    इसके पहले बीते दिन हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में शीतलहर देखने को मिली है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, ओडिशा, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्से में घना कोहना बना रहा।

    तापमान में होगी बढ़ोतरी

    • वेस्टर्न डिस्टर्बेन्स की वजह से तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, कोस्टल आंध्र, यनम और रायलसीमा में भी अगले दो दिनों में भारी बारिश हो सकती है। इनके अलावा 29 जनवरी से 1 फरवीर तक पहाड़ी राज्यों और 30 जनवरी से 1 फरवरी तक उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
    • अगले दो दिनों में उत्तर पश्चिम, मध्य भारत और महाराष्ट्र में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। पूर्वी भारत में भी अगले कुछ दिनों में तापमान में वृद्धि होगी।

    इन राज्यों में रहेगा कोहरा

    हालांकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और पंजाब में अगले दो दिनों में शीतलहर चलने का अनुमान है। वहीं उत्तर प्रदेश, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड और कुछ नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में 28 जनवरी तक घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है।

    बिहार में ये कोहरा 29 जनवरी तक देखने को मिलेगा। बता दें कि फिलहाल उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री के बीच बना हुआ है। मैदानी इलाकों की बात करें, तो राजस्थान के चुरू में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया, जो 3.6 डिग्री सेल्सियस था।

    यह भी पढ़ें: अमेरिका में भीषण ठंड, न्यूयॉर्क में पारा माइनस 20 डिग्री पहुंचा; नदी का पानी बर्फ में बदला