Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Updates: ...ठंड से सावधान हो जाइए! 4 जनवरी से आ सकती है ठंडी 'आफत'; ईरान में एक्टिव हुआ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 05:14 PM (IST)

    बीते तीन दिनों से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड एकाएक बढ़ गई है। एक तरफ पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में गलन से लोग परेशान है। धूप निकल रही है लेकिन ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही। तेज हवाओं से लोग ठिठुर रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है।

    Hero Image
    मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर हिस्सों में घना कोहरा देखा गया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस वक्त दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में है। एक तरफ पहाड़ों पर भयंकर बर्फबारी हो रही है, तो वहीं मैदानी इलाकों में गलन बढ़ गई है। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर हिस्सों में घना कोहरा देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों ने ठंड और बढ़ सकती है। जनवरी में भयंकर शीत लहर चलने का भी अनुमान है। सिर्फ दिल्ली ही नहीं, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में ठंड से लोगों की हालत खराब है।

    सोलंग में पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठाते हुए। (फोटो- पीटीआई)

    अभी ठंड जारी रहने के आसार

    मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और उससे सटे पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसके कारण अगले दो दिनों तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बर्फबारी हो सकती है।

    अभी और जारी रहेगी ठंड

    उन्होंने कहा कि 'हम ईरान और उसके आस-पास के इलाकों में बने पश्चिमी विक्षोभ पर भी नजर बनाए हुए हैं। जैसे-जैसे यह पूर्व की तरफ बढ़ेगा, पश्चिमी हिमायलन रीजन के तापमान में थोड़ी वृद्धि देखने को मिल सकती है। लेकिन उससे पहले हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बिजली चमकने के साथ भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है।'

    4 और 5 जनवरी के लगभग पंजाब और हरियाणा में छिटपुट बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के साथ-साथ पूर्वी हवा भी चलेगी, जिससे अगले 4-5 दिनों में मैदानी इलाकों में तापमान में मामूली वृद्धि देखी जा सकती है। लेकिन कुछ हिस्सों में कोहरे का प्रकोप जारी रह सकता है।

    - मौसम वैज्ञानिक

    गुरुग्राम में गुरुवार को सर्दियों की धुंध भरी सुबह में कम दृश्यता के बीच दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर वाहन चलते हुए। (फोटो- पीटीआई)

    दिल्ली का तापमान 7.6 डिग्री

    • गुरुवार को दिल्ली में हल्का कोहरा छाया रहा। इस दौरान शहर के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में दिल्ली में घने कोहरे और शीतलहर की संभावना जताई गई है। गुरुवार की सुबह 6 बजे पालम वेदर स्टेशन ने 0 मीटर की विजिबिलिटी रिकॉर्ड की।
    • दिल्ली में अधिकतम तापमान 16 डिग्री के आस-पास होने की उम्मीद है। इसके पहले बुधवार को अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान हवा 12 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है।

    जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सर्द सुबह घने कोहरे के बीच वाहन गुजरते हुए। (फोटो - पीटीआई)

    • मौसम वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा कि दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में शीत लहर की संभावना है। इस दौरान दिन का तापमान ज्यादा बढ़ने की उम्मीद नहीं है। वहीं तमिलनाडु और लक्षद्वीप में 5 और 6 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है।

    पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी

    मैदानी इलाकों में सर्द हवा से लोग ठिठुर रहे हैं, तो वहीं पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। जम्मू-कश्मीर के डोडा में तापमान इतना नीचे आ गया कि वाटरफॉल ही जम गया। वहीं हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति के ताबो गांव में तापमान -16.7ºC दर्ज किया गया।

    गुरुग्राम: गुरुग्राम में सर्दी के दिन लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव के चारों ओर बैठे हैं। (फोटो - पीटीआई)

    गुरुवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में भी घना कोहरा देखने को मिला। देश के कई शहरों में धूप निकलने के बाद भी गलन से राहत नहीं मिल पाई है। हरियाणा के 13 जिलों में भी शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।

    यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप, दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में छाया कोहरा; पढ़ें आज कैसा रहेगा मौसम