Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान पर एक्शन जारी, भारतीय एअरस्पेस में नहीं उड़ सकेगा कोई विमान; 24 सितंबर तक बढ़ा बैन

    भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 24 सितंबर तक बंद रखने की अवधि बढ़ा दी है। पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 24 सितंबर तक बंद रखने की अवधि बढ़ा दी है। दोनों देशों ने हवाई क्षेत्र को बंद रखने के लिए नोटिस जारी किए हैं।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Pratap Singh Updated: Sat, 23 Aug 2025 01:40 PM (IST)
    Hero Image
    भारत का पाकिस्तान पर प्रतिबंध जारी। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 24 सितंबर तक बंद रखने की अवधि फिर से बढ़ा दी है। उधर पाकिस्तान ने भी भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 24 सितंबर तक बंद रखने की अवधि बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों देशों ने हवाई क्षेत्र को बंद रखने की अवधि बढ़ाने के लिए अलग-अलग नोटिस टू एयरमैन (NOTAM) जारी किए हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद, भारत ने 30 अप्रैल से अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। इनमें पाकिस्तानी एयरलाइनों और ऑपरेटरों की ओर से संचालित, स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों, जिनमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं।

    लगातार बढ़ाई जा रही अवधि

    तब से, भारत की ओर से इस प्रतिबंध को बढ़ा दिया गया है। 22 अगस्त को जारी नोटम के अनुसार, भारतीय हवाई क्षेत्र पाकिस्तान में पंजीकृत विमानों और पाकिस्तानी एयरलाइंस/ऑपरेटरों की ओर से संचालित/स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिए गए विमानों, जिनमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं, के लिए उपलब्ध नहीं होगा। हवाई क्षेत्र 23 सितंबर को 2359 बजे (यूटीसी) तक बंद रहेगा, जो 24 सितंबर को 0530 बजे (आईएसटी) तक होगा।

    पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए विभिन्न उपायों के तहत यह प्रतिबंध शुरू में 24 मई तक था और बाद में इसे हर महीने बढ़ाया जाता रहा।

    पाकिस्तान ने भी जारी किया NOTAM

    ये प्रतिबंध, जो 24 अगस्त तक लागू थे, अब 24 सितंबर तक बढ़ा दिए गए हैं। पाकिस्तान ने 20 अगस्त को एक NOTAM भी जारी किया, जिसमें भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद रखने की अवधि बढ़ा दी गई। आमतौर पर, NOTAM एक सूचना होती है जिसमें उड़ान संचालन में शामिल कर्मियों के लिए आवश्यक जानकारी होती है।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- भारत के अग्नि मिसाइल परीक्षण से कांपा पाकिस्तान, वैश्विक शांति की देने लगा दुहाई; कहा- हमारे लोगों की सुरक्षा...