पाकिस्तान और आतंकवाद के रिश्ते को बेनकाब करेंगे भारतीय सासंद, विक्रम मिसरी ने सांसदों को बताया पाक की Modus operandi
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भारतीय सांसदों को भारत-पाकिस्तान के रिश्तों और पाकिस्तान द्वारा वैश्विक आतंकवाद को समर्थन देने की नीति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद कई देशों में फैला है और वह संयुक्त राष्ट्र के निर्देशों का पालन नहीं करता। मिसरी ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी बताया जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमले शामिल थे।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने मंगलवार को विदेश दौरे पर जा रहे भारतीय सांसदों के दल को भारत-पाकिस्तान के रिश्तों की मौजूदा स्थिति और पाकिस्तान सरकार की तरफ से वैश्विक आतंकवाद को लगातार समर्थन देने की नीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विदेश सचिव मिसरी ने सांसदों को विस्तार से बताया कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि किस तरह से कई दूसरे देशों में भी आतंकवाद का विस्तार हुआ है। पाकिस्तान की सरकार संयुक्त राष्ट्र की तरफ से आतंकवादियों पर लगाम लगाने के लिए दिए जाने वाले निर्देशों का भी पालन नहीं करती।
आतंकवादी संगठनों के ठिकानों पर हमला
सूत्रों ने बताया कि मिसरी ने ऑपरेशन सिंदूर के मकसदों और इसके तहत उठाए गए कदम के बारे में भी सांसदों को जानकारी दी। मिसरी ने सांसदों को यह बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने सिर्फ पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी संगठनों के ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद जब पाकिस्तान की तरफ से भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया तो जवाबी कार्रवाई की गई।
इस बैठक के बाद जनता दल (यू) के नेता संजय झा ने बताया कि, "दुनिया को यह बताया जाएगा कि अब बहुत हो चुका है। हर बार आतंकी घटना को अंजाम देने के बाद पाकिस्तान सबूत की मांग करता है। पूर्व में भारत ने पाकिस्तान के वादे पर भरोसा किया है लेकिन अब नहीं किया जा सकता।''
इन नेताओं की अगुवाई वाली टीम कहां-कहां जा रही?
संजय झा की अगुवाई में एक टीम जापान, दक्षिण कोरिया, मलयेशिया, इंडोनिया की यात्रा पर जा रही है। शिव सेना के सांसद श्रीकांत शिंदे की अगुवाई में यूएई व कुछ अफ्रीकी देशों की यात्रा पर एक अलग प्रतिनिधिमंडल भेजा रहा है। शिंदे ने बताया कि भारत में होने वाली हर आतंकवादी घटना में पाकिस्तान का हाथ होता है, इस बारे में विस्तार से बताना ही उनकी दल का मुख्य काम होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।