Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान और आतंकवाद के रिश्ते को बेनकाब करेंगे भारतीय सासंद, विक्रम मिसरी ने सांसदों को बताया पाक की Modus operandi

    Updated: Tue, 20 May 2025 08:39 PM (IST)

    विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भारतीय सांसदों को भारत-पाकिस्तान के रिश्तों और पाकिस्तान द्वारा वैश्विक आतंकवाद को समर्थन देने की नीति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद कई देशों में फैला है और वह संयुक्त राष्ट्र के निर्देशों का पालन नहीं करता। मिसरी ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी बताया जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमले शामिल थे।

    Hero Image
    विदेश सचिव मिसरी ने सांसदों को विस्तार से बताया कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से दुनिया त्रस्त है।

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने मंगलवार को विदेश दौरे पर जा रहे भारतीय सांसदों के दल को भारत-पाकिस्तान के रिश्तों की मौजूदा स्थिति और पाकिस्तान सरकार की तरफ से वैश्विक आतंकवाद को लगातार समर्थन देने की नीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश सचिव मिसरी ने सांसदों को विस्तार से बताया कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि किस तरह से कई दूसरे देशों में भी आतंकवाद का विस्तार हुआ है। पाकिस्तान की सरकार संयुक्त राष्ट्र की तरफ से आतंकवादियों पर लगाम लगाने के लिए दिए जाने वाले निर्देशों का भी पालन नहीं करती।

    आतंकवादी संगठनों के ठिकानों पर हमला

    सूत्रों ने बताया कि मिसरी ने ऑपरेशन सिंदूर के मकसदों और इसके तहत उठाए गए कदम के बारे में भी सांसदों को जानकारी दी। मिसरी ने सांसदों को यह बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने सिर्फ पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी संगठनों के ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद जब पाकिस्तान की तरफ से भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया तो जवाबी कार्रवाई की गई।

    इस बैठक के बाद जनता दल (यू) के नेता संजय झा ने बताया कि, "दुनिया को यह बताया जाएगा कि अब बहुत हो चुका है। हर बार आतंकी घटना को अंजाम देने के बाद पाकिस्तान सबूत की मांग करता है। पूर्व में भारत ने पाकिस्तान के वादे पर भरोसा किया है लेकिन अब नहीं किया जा सकता।''

    इन नेताओं की अगुवाई वाली टीम कहां-कहां जा रही?

    संजय झा की अगुवाई में एक टीम जापान, दक्षिण कोरिया, मलयेशिया, इंडोनिया की यात्रा पर जा रही है। शिव सेना के सांसद श्रीकांत शिंदे की अगुवाई में यूएई व कुछ अफ्रीकी देशों की यात्रा पर एक अलग प्रतिनिधिमंडल भेजा रहा है। शिंदे ने बताया कि भारत में होने वाली हर आतंकवादी घटना में पाकिस्तान का हाथ होता है, इस बारे में विस्तार से बताना ही उनकी दल का मुख्य काम होगा।

    यह भी पढ़ें: मिजोरम बना देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्य, 97 प्रतिशत साक्षरता की हासिल; शिक्षा मंत्रालय ने सौंपा प्रमाण पत्र