बहरीन चले ओवैसी, पाकिस्तान के चेहरे से उतारेंगे मुखौटा; बोले- 'आतंकियों की सरपरस्ती करता है PAK, सबको बताएंगे'
भारतीय नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए 33 देशों की यात्रा पर निकला है। 59 सांसदों का यह दल पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान द्व ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया भर में पाकिस्तान के चेहरे से शराफत का मुखौटा उतारने के लिए भारतीय नेताओं का डिलिगेशन अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। ये नेता बताएंगे कि कैसे पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है और भारत के खिलाफ उन्हें तैयार करता है।
भारत ने 59 सांसदों का सात प्रतिनिधिमंडल बनाया है। ये डिलिगेशन 33 देशों में जाकर पहलगाम हमले और उसके बाद हुई कार्रवाई के बारे में इन देशों में भारत की बात रखेंगे। डिलिगेशन में शामिल सभी नेता अलग-अलग राजनीतिक दल के हैं।
बहरीन रवाना हुए ओवैसी
बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में सांसदों का एक डेलिगेशन बहरीन के लिए रवाना हुआ है। इस डिलिगेशन में AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हैं।
ओवैसी ने बताया कि वह सात डिलिगेशन के ग्रुप 1 का हिस्सा हैं। ये डेलिगेशन पहले बहरीन जाएगा, उसके बाद ये दल कुवैत, सऊदी अरब और अल्जीरिया जाएगा।
#WATCH | AIMIM MP Asaduddin Owaisi, who is part of the all-party delegation led by BJP MP Baijyant Panda, arrives at Delhi airport
— ANI (@ANI) May 23, 2025
He says, " I am part of group 1...first, we will be going to Bahrain. Then we will be going to Kuwait, then Saudi Arabia and lastly Algeria...the… pic.twitter.com/m6RnHsnIrQ
'पाकिस्तान आतंकियों की सरपरस्ती करता है'
बहरीन रवाना होने से पहले ओवैसी ने कहा, "पहलगाम का जो दर्दनाक वाकया हुआ है। पिछले कई साल से हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान अपने मुल्क से आतंकी कैंप को चलाता है और उसकी सरपरस्ती करता है। हम इन सारी बातों को इन देशों के सामने रखेंगे।"
(एएनआई के इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें: शशि थरूर के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडल अमेरिका रवाना, दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करने की खाई कसम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।