Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली...', UN में भारत ने पाकिस्तान को जमकर धोया, कहा- उपदेश देना घोर पाखंड

    India Slams Pakistan: भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान के दोहरे चरित्र को उजागर किया। भारत ने कहा कि पाकिस्तान अपने मानवाधिकार उल्लंघनों, सीमा पार आतंकवाद और बच्चों के खिलाफ अत्याचारों को छिपाने के लिए झूठे आरोप लगा रहा है। भारत ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने और बच्चों को नुकसान पहुँचाने का आरोप लगाया। भारत ने स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहेगा।  

    By Agency News Edited By: Chandan Kumar Updated: Thu, 26 Jun 2025 08:01 AM (IST)
    Hero Image

    संयुक्त राष्ट्र, आईएएनएस। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान के दोहरे चरित्र को बेनकाब करते हुए उस पर कड़ा हमला बोला। भारत ने कहा कि पाकिस्तान अपनी गलत हरकतों, मानवाधिकारों के उल्लंघन और सरहद पार आतंकवाद को छिपाने के लिए झूठे इल्जाम लगा रहा है। भारत के स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत परवथानेनी हरीश ने बच्चों और सशस्त्र संघर्ष (सीएसी) पर हुई खुली बहस में पाकिस्तान की हरकतों की निंदा की और कहा कि वह इस मंच का गलत इस्तेमाल कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजदूत हरीश ने कहा, "पाकिस्तान बिना वजह यूएन की प्रक्रियाओं पर सवाल उठा रहा है और भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है ताकि अपने देश में बच्चों पर हो रहे अत्याचारों और सीमा पार आतंकवाद से ध्यान हटाए। हम इस कोशिश को पूरी तरह खारिज करते हैं।" उन्होंने पाकिस्तान को बच्चों के अधिकारों के हनन का बड़ा गुनहगार बताया और कहा कि वह न सिर्फ अपने देश में बच्चों के साथ ज्यादती करता है, बल्कि अफगानिस्तान की सीमा पर उसकी सैन्य कार्रवाइयों से भी बच्चे मारे जा रहे हैं।

    पाकिस्तान का आतंकवाद और बच्चों पर जुल्म

    हरीश ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया। इसमें 26 भारतीय सैलानियों की जान चली गई। उन्होंने कहा, "दुनिया पाकिस्तानी और पाकिस्तान में प्रशिक्षित आतंकियों के इन क्रूर हमलों को नहीं भूली।" उन्होंने सुरक्षा परिषद के 25 अप्रैल के बयान का हवाला दिया, जिसमें इस हमले के दोषियों, आयोजकों, फंड देने वालों और प्रायोजकों को सजा देने की जरूरत पर जोर दिया गया था।

    भारत के राजदूत ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैये को दोहराते हुए 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई जवाबी कार्रवाई का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "भारत ने संतुलित और सटीक हमले किए, जिनमें नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया।" उन्होंने बताया कि इन हमलों में मारे गए लोगों को पाकिस्तान में सरकारी सम्मान के साथ दफनाया गया, जो वहां की आतंकवाद को बढ़ावा देने की नींति को दिखाता है।

    पाकिस्तान की दोहरी नीति

    हरीश ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव की हालिया सीएसी रिपोर्ट का जिक्र किया, जिसमें पाकिस्तान में बच्चों के खिलाफ गंभीर उल्लंघनों का जिक्र है। उन्होंने कहा, "महासचिव ने स्कूलों, खासकर लड़कियों के स्कूलों, स्वास्थ्यकर्मियों पर हमलों और अफगानिस्तान की सीमा पर बच्चों की हत्या और घायल होने की घटनाओं पर चिंता जताई है, जो पाकिस्तानी सेना की सीमा पार गोलीबारी और हवाई हमलों की वजह से हुईं।"

    उन्होंने मई 2025 में भारतीय सीमावर्ती गांवों पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी की निंदा की, जिसमें नागरिकों की मौतें और चोटें आईं। उन्होंने कहा, "ऐसी हरकतों के बाद इस मंच पर उपदेश देना घोर दोहरापन है।" अपने बयान के अंत में, हरीश ने जम्मू-कश्मीर पर भारत का दृढ़ रुख दोहराया और कहा, "जम्मू-कश्मीर का पूरा केंद्र शासित प्रदेश हमेशा भारत का अभिन्न और अटूट हिस्सा था, है और रहेगा, चाहे पाकिस्तान कितने ही झूठ फैलाए।"