Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत इंटरपोल एशियाई समिति का सदस्य बना, क्षेत्रीय सुरक्षा को मिलेगी मजबूती

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 12:30 AM (IST)

    डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। भारत को इंटरपोल एशियाई समिति का सदस्य चुना गया है। सिंगापुर में आयोजित 25वें एशियाई क्षेत्रीय सम्मेलन में यह चुनाव हुआ। यह उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा में भारत की बढ़ती भूमिका को दर्शाती है। भारत के सदस्य बनने से संगठित अपराध साइबर अपराध मानव तस्करी और आतंकवाद जैसे मुद्दों पर क्षेत्रीय सहयोग मजबूत होगा।

    Hero Image
    इंटरपोल एशियाई समिति का सदस्य चुना गया भारत। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत को इंटरपोल एशियाई समिति का सदस्य चुना गया है। सिंगापुर में आयोजित 25वें एशियाई क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान शुक्रवार को इंटरपोल एशियाई समिति के सदस्य के तौर पर भारत का चुनाव बहु-चरणीय मतदान प्रक्रिया के माध्यम से हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह उपलब्धि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में भारत के बढ़ती वैश्विक नेतृत्व क्षमता को दर्शाती है। भारत के इंटरपोल एशियाई समिति का सदस्य बनने से संगठित अपराध, साइबर अपराध, मानव तस्करी, आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी सहित महत्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दों पर क्षेत्रीय सहयोग मजबूत होने की उम्मीद है।

    सीबीआई ने क्या कहा?

    सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, यह समिति हर साल क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर विचार करने के लिए बैठक करेगी और सदस्य देशों के बीच समन्वित कार्रवाई के लिए मार्गदर्शन देगी। एशियाई क्षेत्रीय सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व सीबीआई के प्रतिनिधिमंडल ने किया।

    क्या है इस समिति का उद्देश्य?

    इस समिति का उद्देश्य एशियाई क्षेत्रीय सम्मेलन में सलाह देना और विचार-विमर्श को सुगम बनाना है। समिति, अपराध के विरुद्ध लड़ाई में क्षेत्रीय रणनीतिक प्राथमिकताओं और क्षेत्र विशेष के पुलिस सहयोग संबंधी मुद्दों की पहचान करेगी।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- 2300 करोड़ के क्रिकेट सट्टा का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, दुबई से भारत किया गया प्रत्यर्पित