Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 में 82 प्रतिशत भारतीयों ने किया ई-वीजा के लिए आवेदन, श्रीलंका समेत ये देश बने पहली पसंद

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 03:38 PM (IST)

    e-Visa Demand Increase in India भारत में इलेक्ट्रॉनिक वीजा (e-Visa) की मांग में वृद्धि हुई है। एटलीज की रिपोर्ट के अनुसार इस साल लगभग 82% भारतीयों ने ई-वीजा के लिए आवेदन किया है। UAE वियतनाम इंडोनेशिया हांगकांग और मिस्त्र जैसे देश भारतीयों की पहली पसंद बने हुए हैं। श्रीलंका में 7 गुना अधिक भारतीयों ने ई-वीजा के लिए आवेदन किया है।

    Hero Image
    ई-वीजा आवेदन की मांग बढ़ी। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रॉनिक वीजा (e-Visa) की मांग अचानक बढ़ गई है। एटलीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल भारत में लगभग 82 प्रतिशत लोगों ने ई-वीजा के लिए आवेदन किया है। पिछले साल यानी 2024 में यह संख्या महज 79 प्रतिशत थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटलीज, एक वीजा प्रोसेसिंग प्लेटफॉर्म है। एटलीज ने आज ही ये रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उन सभी देशों की लिस्ट मौजूद है, जिन्होंने भारतीयों के लिए डिजिटल एंट्री को काफी आसान कर दिया है। इस रिपोर्ट में वीजा का समय और वैधता से जुड़ी जानकारी भी मौजूद है।

    क्या कहती है रिपोर्ट?

    एटलीज की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल UAE, वियतनाम, इंडोनेशिया, हांगकांग और मिस्त्र जैसे ई-वीजा मुहैया कराने वाले देश भारतीयों की पहली पसंद रहे हैं। पिछले कुछ सालों में कई देशों ने ई-वीजा की सुविधा को अपनाया है। इससे न सिर्फ उन देशों में जाना आसान हो गया है बल्कि ऐसे देशों के पर्यटन में भी काफी इजाफा देखने को मिला है। खासकर ज्यादातर भारतीय पर्यटक ई-वीजा वाले देशों को तवज्जो देते नजर आ रहे हैं।

    क्यों बढ़ी ई-वीजा की मांग?

    एटलीज ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि यह ट्रेंड साफ दर्शाता है कि सरकारें पर्यटकों की उम्मीदों पर खरी उतर रही हैं। एटलीज के संस्थापक मोहक नाहटा के अनुसार, "भारतीय पर्यटक जल्दी और आसानी से वीजा मिलने को अहमियत देते हैं। ई-वीजा यह दोनों मुहैया करवाता है। इसे ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है और जल्दी अप्रूवल मिलने के कारण कभी भी ट्रिप प्लान की जा सकती है, जिससे पर्यटकों को काफी सहूलियत महसूस होती है।"

    मोहक नाहटा के अनुसार,

    जिन देशों ने ई-वीजा की सुविधा शुरू कर दी है, वहां भारी संख्या में भारतीय पर्यटक पहुंच रहे हैं और उन्हें इससे काफी फायदा हो रहा है।

    किन देशों को मिली तवज्जो

    एटलीज की इस रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में एशिया, अफ्रीका, यूरोप, ओशियानिया और लैटिन अमेरिका के कई देश भारतीय पासपोर्ट धारकों को ई-वीजा (e-Visa) और इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण (eTAs) की सुविधा देते हैं।

    एटलीज के अनुसार, श्रीलंका भारतीय पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है, जहां इस साल 7 गुना अधिक भारतीयों ने ई-वीजा का आवेदन दिया है। इसके अलावा लिस्ट में वियतनाम, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया का नाम शामिल है। इन सभी देशों में 14-90 दिनों के लिए ई-वीजा जारी करते हैं।

    अफ्रीकी और यूरोपीय देशों के भी नाम

    वियतनाम 90 दिनों का ई-वीजा जारी करता है। मिस्त्र, केन्या, तंजानिया, युगांडा और मोरक्को समेत कई अफ्रीकी देश भी 30-90 दिन की ई-वीजा सुविधा देते हैं। वहीं, यूरोपीय देशों की बात करें तो अल्बानिया, मोलडोवा और रूस भी भारतीयों के लिए ऑनलाइन वीजा आवेदन की सुविधा मुहैया करवाते हैं।

    यह भी पढ़ें- नेपाल के बाद अब फ्रांस में बवाल, सरकार के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शनकारी; 200 गिरफ्तार