Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asia Cup में भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, सैंड आर्टिस्ट ने दी इस तरह शुभकामना; रेत पर ल‍िखा- बधाई टीम भारत

    Asia Cup रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक (Sand artist Sudarsan Pattnaik) ने भारत को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने पर बधाई दी है। पटनायक ने ओडिशा में पुरी के समुद्र तट पर रेत कला बनाकर टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने रेत कला पर बधाई टीम इंडिया भी लिखा। पटनायक भारत के एक जाने माने सेंड आर्टिस्ट हैं।

    By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Tue, 12 Sep 2023 10:41 AM (IST)
    Hero Image
    रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने टीम इंडिया को दी बधाई (फोटो-ANI)

    ओडिशा, एजेंसी। सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक भारत के जाने-माने रेत कलाकार हैं। यह अपनी कला के जरिए भारत की हर उपलब्धि को बताते हैं और देश को बधाई देते हैं। उन्होंने इसबार भी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत पर टीम इंडिया को अपनी कला से बधाई दी है। पटनायक ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए ओडिशा में पुरी के समुद्र तट पर एक रेत कला बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर मैच की बात करें तो, विराट कोहली और केएल राहुल के आतिशी शतकों के बाद कुलदीप यादव के पांच विकेट की बदौलत भारत ने सोमवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 सुपर फोर मुकाबले में अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर 228 रन से जीत दर्ज की।

    कुलदीप ने अपने दूसरे वनडे में पांच विकेट लिए, जिससे भारत ने 228 रन की बड़ी जीत हासिल की। इस विशाल जीत के साथ, भारत ने एशिया कप 2023 सुपर फोर में शीर्ष स्थान हासिल किया।

    सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने G-20 का बनाया था LOGO

    इससे पहले, सैंड आर्टिस्ट पटनायक ने राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन को लेकर भी पुरी बीच पर 150 फुट लंबा और 50 फुट चौड़ा G20 लोगो बनाया था। पटनायक ने समुद्र तट पर अपने छात्रों की मदद से G20 का लोगो बनाया।

    इसके अलावा, पटनायक ने पहले भी पुरी समुद्र तट पर एक मूर्ति बनाई थी और इसे कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण और भारत की उपलब्धियों को समर्पित किया गया था।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: कोहली-राहुल का ब्लॉकबस्टर शो, कुलदीप ने लूटी बॉल से महफिल, PAK पर मिली ऐतिहासिक जीत की 5 खास बातें

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2023: भारत ने एकतरफा जीत दर्ज करके पाकिस्‍तान को दिया गहरा जख्‍म, अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड