Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MEA: अमेरिका ने आपराधिक सांठगांठ पर जताई चिंता, भारत ने उच्च स्तरीय समिति का किया गठन

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 02:06 PM (IST)

    हाल ही में अमेरिका ने भारत के साथ कई मुद्दों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी। जिस पर विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत अमेरिका द्वारा उठाई गई सुरक्षा चिंताओं पर गौर करने वाली समिति के निष्कर्षों के आधार पर अनुवर्ती कार्रवाई करेगा। साझा किए गए इनपुट दोनों देशों के लिए चिंता का कारण है।

    Hero Image
    अमेरिका ने आपराधिक सांठगांठ पर जताई चिंता

    एएनआई, नई दिल्ली। हाल ही में अमेरिका ने भारत के साथ कई मुद्दों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी। जिस पर विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत अमेरिका द्वारा उठाई गई सुरक्षा चिंताओं पर गौर करने वाली समिति के निष्कर्षों के आधार पर अनुवर्ती कार्रवाई करेगा।

    अमेरिका ने भारत के साथ साझा किए महत्वपूर्ण इनपुट

    अमेरिका ने हाल ही में दावा किया कि सरकार ने वरिष्ठतम स्तर पर, भारत के साथ चिंता जताई और "संगठित अपराधियों, बंदूक चलाने वालों और आतंकवादियों के बीच सांठगांठ" पर इनपुट साझा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी सरकार का यह दावा उस समाचार रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी अधिकारियों ने अमेरिकी धरती पर सिख अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नून को मारने की साजिश को सफल नहीं होने दिया है।

    पिछले हफ्ते इस तरह के दावे पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि भारत-अमेरिका सुरक्षा सहयोग पर हालिया चर्चा के दौरान, अमेरिकी पक्ष ने संगठित अपराधियों, बंदूक चलाने वालों, आतंकवादियों और अन्य लोगों के बीच सांठगांठ से संबंधित कुछ इनपुट साझा किए थे।

    इनपुट दोनों देशों के लिए चिंता का कारण है और उन्होंने आवश्यक अनुवर्ती कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

    भारत इन सूचनाओं को गंभीरता से ले रहा है- अरिंदम बागची 

    बुधवार को प्रवक्ता ने एक विस्तृत बयान देकर दोहराया कि भारत इस तरह की सूचनाओं को कितनी गंभीरता से लेता है।

    विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि हम पहले ही कह चुके हैं कि द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर अमेरिका के साथ चर्चा के दौरान, अमेरिकी पक्ष ने संगठित अपराधियों, बंदूक चलाने वालों, आतंकवादियों और अन्य लोगों के बीच सांठगांठ से संबंधित कुछ इनपुट साझा किए हैं।

    हमने यह भी संकेत दिया था कि भारत ऐसे इनपुट को गंभीरता से लेता है क्योंकि वे हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा हितों पर भी प्रभाव डालते हैं और संबंधित विभाग पहले से ही इस मुद्दे की जांच कर रहे थे।

    इस संदर्भ में बताया गया है कि 18 नवंबर 2023 को भारत सरकार ने मामले के सभी प्रासंगिक पहलुओं की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया था।

    भारत सरकार जांच समिति के निष्कर्ष के आधार पर आवश्यक अनुवर्ती कार्रवाई करेगी।

    यह भी पढ़ें- दिवंगत पी सेठी हाजी की बुक लॉन्च कार्यक्रम में शामिल हुए राहुल गांधी, बोले- यहां आना मेरे लिए सम्मान की बात है

    यह भी पढ़ें- China Pneumonia: चीन में फिर पैदा हुआ सांसों का संकट, देश के कई राज्यों में अलर्ट; मुस्तैद हुआ स्वास्थ्य विभाग