Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Rushdie: भारत ने सलमान रूश्दी पर हुए हमले की निंदा की, कहा- हिंसा और उग्रवाद के खिलाफ है देश

    By Aditi ChoudharyEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 05:43 PM (IST)

    Salman Rushdie विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सलमान रूश्दी को लेकर अपने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारत हमेशा हिंसा और उग्रवाद के खिलाफ खड़ा रहा है। हम सलमान रुश्दी पर हुए भीषण हमले की निंदा करते हैं और शीघ्र उनके स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

    Hero Image
    Salman Rushdie पर हमले पर भारत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई

    नई दिल्ली, एजेंसी। बुकर पुरस्कार से सम्मानित भारतीय मूल के लेखक सलमान रश्दी (Salman Rushdie) पर अमेरिका के न्यूयार्क में हमले पर भारत ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी प्रतिक्रिया दी है। भारत ने प्रख्यात लेखक सलमान रुश्दी को चाकू मारने की घटना की घोर निंदा की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेखक के ठीक होने की कामना की

    गुरूवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सलमान रूश्दी को लेकर अपने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारत हमेशा हिंसा और उग्रवाद के खिलाफ खड़ा रहा है। हम सलमान रुश्दी पर हुए भीषण हमले की निंदा करते हैं और शीघ्र उनके स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

    अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुआ हमला

    बता दें कि बुकर पुरस्कार से सम्मानित और मुंबई में जन्में भारतीय मूल के लेखक सलमान रश्दी पर अमेरिका के न्यूयार्क में कुछ दिनों पहले एक कार्यक्रम के दौरान हमला हुआ था। हमलावर हादी मतर ने उनकी गरदन, हाथ और पेट पर चाकू से वार किए। हमलावर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

    वहीं सलमान रुश्दी फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। उनके लिटरेरी एजेंट के अनुसार उनकी एक आंख की रोशनी जा सकती है। हमले में उनके हाथ की नस कट गई है और लीवर भी जख्मी हुआ है। अमेरिका ने भी इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था।

    किताब को लेकर सालों से विवाद

    प्रख्यात लेखक करीब तीन दशक से भारी सुरक्षा में जीवन बसर कर रहे थे। उनकी पुस्तक ‘द सेटेनिक वर्सेस’ को लेकर वह काफी विवादों में रहे। उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है।

    उनकी पुस्तक ‘द सेटेनिक वर्सेस’ में उनपर ईशनिंदा की बेअदबी का आरोप लगा था। उसके बाद 14 फरवरी 1989 को ईरान(IRAN) के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खोमैनी (Supreme Leader Ayatollah Khomeini)ने सलमान रश्दी (Salman Rushdie) की मौत का फतवा जारी किया था। ईरान सरकार ने रुश्दी की हत्या के लिए 30 लाख डालर का इनाम भी घोषित किया था।