Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-Canada: भारत-कनाडा रिश्तों में सुधार, नई दिल्ली और ओटावा में नए उच्चायुक्त नियुक्त

    कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने कहा कि 35 वर्षों के राजनयिक अनुभव वाले विदेश सेवा अधिकारी क्रिस्टोफर कूटर भारत में कनाडा के नए उच्चायुक्त होंगे। वहीं कुछ घंटे बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा कैडर के दिनेश के. पटनायक शीघ्र ही कनाडा में भारत के उच्चायुक्त का पदभार ग्रहण करेंगे। पटनायक वर्तमान में स्पेन में भारतीय राजदूत हैं।

    By Digital Desk Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 29 Aug 2025 01:00 AM (IST)
    Hero Image
    भारत-कनाडा रिश्तों में सुधार, नई दिल्ली और ओटावा में नए उच्चायुक्त नियुक्त (फोटो- एक्स)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2023 में खालिस्तान समर्थक निज्जर की हत्या पर विवाद के कारण बिगड़े राजनयिक संबंधों के सामान्यीकरण के संकेत देते हुए, कनाडा और भारत ने गुरुवार (28 अगस्त, 2025) को उच्चायुक्तों की नियुक्ति की घोषणा की।

    पीएम मोदी ने की थी कनाडा की यात्रा

    यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कनाडा के कनानसकीस में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान अपने कनाडाई समकक्ष मार्क कार्नी से मुलाकात के लगभग ढाई महीने बाद उठाया गया है , जहां दोनों नेताओं ने दूतों की नियुक्ति और संबंधों को उन्नत करने पर सहमति व्यक्त की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने कनाडा में नियुक्ति की

    कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने कहा कि 35 वर्षों के राजनयिक अनुभव वाले विदेश सेवा अधिकारी क्रिस्टोफर कूटर भारत में कनाडा के नए उच्चायुक्त होंगे। वहीं, कुछ घंटे बाद, भारतीय विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा कैडर के दिनेश के. पटनायक शीघ्र ही कनाडा में भारत के उच्चायुक्त का पदभार ग्रहण करेंगे। पटनायक वर्तमान में स्पेन में भारतीय राजदूत हैं।

    18 जून, 2023 को सरे में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए कनाडाई अधिकारियों द्वारा भारतीय एजेंटों को दोषी ठहराए जाने पर बिगड़े संबंधों के बाद भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद छिड़ गया था।

    भारत ने 14 अक्टूबर, 2024 को कनाडा की राजधानी ओटावा में तैनात अपने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और अन्य वरिष्ठ राजनयिकों को वापस बुला लिया। इससे पहले, पिछले सितंबर में, भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त कैमरन मैके को निष्कासित कर दिया था।