Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Pakistan Conflict: सुरक्षित है भारत की पूरी सीमा, पाकिस्तान से सटे इलाकों, हवाई अड्डों और संस्थानों पर सेना की पैनी नजर

    Updated: Fri, 09 May 2025 08:39 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मौजूदा सीमा स्थिति की समीक्षा करने और देश भर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था का मूल्यांकन करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में मौजूदा सीमा स्थिति की समीक्षा और देश भर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करने पर ध्यान केंद्रित किया गया

    Hero Image
    अमित शाह ने सीमावर्ती इलाकों और अहम प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाने का दिया निर्देश (Photo Jagran Graphics)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान से सटे इलाकों, हवाई अड्डों और अहम प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए। सीआईएसएफ, बीएसएफ और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्यूरिटी (बीसीएसी) के महानिदेशकों के साथ बैठक कर सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की और इसे और मजबूत करने के लिए कई सुझाव दिये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही राज्यों को बड़े बांधों और सामरिक व नागरिक यातायात के लिए अहम पुलों की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है। इसके पहले अमित शाह पाकिस्तान और नेपाल सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा कर चुके हैं।

    सीमा पर सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ की

    गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से हवाई हमलों और इसमें हवाई अड्डों व अन्य अहम प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की आशंका को देखते हुए यह बैठक बुलाई गई थी। पाकिस्तान से सटी सीमा पर सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ की है।

    सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने का निर्देश

    अमित शाह ने बीएसएफ को सीमा पार से गोलीबारी की आशंका वाले स्थानों पर ग्रामीणों के समय से पहले सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाने का निर्देश दिया। ध्यान देने की बात है कि पुंछ में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी में एक दर्जन से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं।

    बीसीएसी संभालती है हवाई अड्डे की सुरक्षा

    वहीं, हवाई अड्डों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ और बीसीएसी के पास है। सीआईएसएफ यात्रियों की सुरक्षा जांच के लिए जवाबदेह है, वहीं बीसीएसी हवाई अड्डे की पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालती है।

    सतर्कता बढ़ाने को कहा गया

    अमित शाह ने दोनों सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों को सुरक्षा के दौरान और ज्यादा चौकसी बरतने और संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में तत्काल समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा सीआईएसएफ मेट्रो, सरकारी दफ्तरों, न्यूक्लीयर पावर प्लांट समेत अहम प्रतिष्ठानों की सुरक्षा संभालती है। ऐसे स्थानों पर सतर्कता बढ़ाने को कहा गया है।

    यह भी पढ़ें: India Pakistan Conflict: सीमा पर तनाव... पाकिस्तान की हालत खराब, पहलगाम हमले से भारत की एयर स्ट्राइक तक क्या-क्या हुआ?