Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून की बेरुखी से सरकार सतर्क, उत्पादन घटने की आशंका से चावल निर्यात पर लगी रोक

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 09 Sep 2022 08:51 PM (IST)

    India bans export of broken rice मानसून की बेरुखी खरीफ सीजन में धान की खेती का घटा रकबा-100 से 120 लाख टन तक उत्पादन में गिरावट का अनुमान-भारत से 150 से अधिक देश को होता है चावल का निर्यात।

    Hero Image
    घरेलू मांग में इजाफा होने के मद्देनजर सरकार ने चावल निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। मानसून की बेरुखी से चालू खरीफ सीजन में चावल उत्पादन में भारी कमी आने और घरेलू मांग में इजाफा होने के मद्देनजर सरकार ने चावल निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया है। गैर बासमती चावल निर्यात पर जहां 20 फीसद तक का निर्यात शुल्क लगा दिया गया है तो वहीं ब्रोकन चावल (चावल के टुकड़े) के निर्यात पर रोक लगा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रोकन चावल के निर्यात पर क्यों लगाया गया रोक

    केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने पत्रकारों से औपचारिक बातचीत में बताया कि घरेलू खाद्य सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। सचिव पांडेय ने चावल निर्यात पर प्रतिबंध के बारे में बताया कि घरेलू आपूर्ति सुनिश्चित बनाए रखना सरकार की पहली प्राथमिकता है। ब्रोकन चावल की मांग पशुचारा और एथनाल उत्पादन में है। पांडेय ने कहा कि घरेलू पैदावार में कमी के अनुमान के बावजूद भारत में चावल का पर्याप्त स्टॉक है। इसी के मद्देनजर सरकार ने चावल निर्यात नीति में संशोधन किया है।

    सालाना 50 से 60 लाख टन ब्रोकन चावल का होता है उत्पादन

    भारत में सालाना 50 से 60 लाख टन ब्रोकन चावल का उत्पादन होता है, जिसका उपयोग पॉल्ट्री और पशुचारा के रूप में होता है। लेकिन ब्रोकन चावल की सर्वाधिक मांग एथनाल उत्पादन में होने लगा है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक चालू खरीफ सीजन में धान की रोपाई का रकबा 383.99 लाख हेक्टेयर है, जो पिछले सीजन के मुकाबले 5.62 फीसद कम है। मानसून की कम बारिश से धान उत्पादक राज्य पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में चावल की खेती बुरी तरह प्रभावित हुई है।

    चावल की पैदावार में भारत की हिस्सेदारी 40 फीसद

    केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने कृषि मंत्राल के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि रकबा घटने और उत्पादकता में कमी की आशंका से चालू सीजन में धान की पैदावार में 120 लाख टन तक की कमी दर्ज की जा सकती है। चावल की पैदावार में भारत की हिस्सेदारी 40 फीसद है। चीन के बाद यहां सर्वाधिक चावल का उत्पादन होता है।

    गैस बासमती चावल की मांग दुनिया के 150 से अधिक देशों में

    वर्ष 2021-22 के दौरान भारत ने कुल 212 लाख टन चावल का निर्यात किया था, जिसमें बासमती चावल की हिस्सेदारी 39.4 लाख टन थी। भारत ने गैर बासमती चावल के निर्यात से छह अरब डॉलर से भी अधिक विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई थी। भारतीय गैस बासमती चावल की मांग दुनिया के 150 से अधिक देशों में है।भारत में चावल की खेती खरीफ सीजन की प्रमुख फसल है। दक्षिण-पश्चिम मानसून के साथ ही इसकी खेती की शुरुआत होती है, जिसकी कटाई मानसून के लौटने के साथ हो जाती है। वर्ष 2020-21 के दौरान कुल 13.03 चावल उत्पादन हुआ था, जिसमें लगातार वृद्धि हो रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner