Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हसीना सरकार के पतन के बाद पहली बार एक मंच पर भारत-बांग्लादेश, सीमा सुरक्षा बलों के बीच आज होगी बैठक

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Tue, 18 Feb 2025 05:23 AM (IST)

    India Bangladesh security forces पिछले साल अगस्त में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद दोनों सीमा सुरक्षा बलों के बीच यह पहली शीर्ष स्तरीय बैठक होगी। बैठक का आयोजन मंगलवार को होना है। बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल 20 फरवरी तक यहां रहेंगे। वार्ता में भाग लेने के अलावा वे केंद्रीय गृह मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

    Hero Image
    India Bangladesh security forces दोनों देशों की सेनाओं के बीच होगी बैठक। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। India Bangladesh security forces बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल द्विपक्षीय वार्ता के लिए सोमवार को दिल्ली पहुंचा। दोनों सेनाओं के बीच 55वां महानिदेशक-स्तरीय सीमा समन्वय सम्मेलन लोधी रोड पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेख हसीना सरकार के पतन के बाद पहली बैठक

    पिछले साल अगस्त में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद दोनों सीमा सुरक्षा बलों के बीच यह पहली शीर्ष स्तरीय बैठक होगी। बैठक का आयोजन मंगलवार को होना है। बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल 20 फरवरी तक यहां रहेंगे।

    गृह मंत्रालय के अधिकारी भी होंगे बैठक का हिस्सा

    अधिकारियों ने कहा कि वार्ता में भाग लेने के अलावा वे केंद्रीय गृह मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीएसएफ के महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी कर रहे हैं, जबकि दौरे पर आई बांग्लादेशी टीम का नेतृत्व बीजीबी डीजी मेजर जनरल मोहम्मद अशरफुज्जमां सिद्दीकी कर रहे हैं।

    सीमा सुरक्षा बलों के बीच समन्वय के लिए हो रही बैठख

    बीएसएफ ने पिछले हफ्ते कहा था कि सीमा संबंधी मुद्दों पर चर्चा करने और सीमा सुरक्षा बलों के बीच समन्वय में सुधार के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें कहा गया था कि बांग्लादेश स्थित बदमाशों/नागरिकों द्वारा बीएसएफ कर्मियों और भारतीय नागरिकों पर हमलों को रोकने के साथ-साथ सीमा पार अपराधों, बाड़ के निर्माण, सीमा बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दों, समन्वित सीमा प्रबंधन योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए संयुक्त प्रयासों, विश्वास निर्माण उपायों और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।