Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा बलों की उच्चस्तरीय वार्ता आज से

    By Nancy BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 03 Sep 2018 08:18 AM (IST)

    भारत और बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बलों के बीच आज से उच्चस्तरीय वार्ता शुरू होगी।

    भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा बलों की उच्चस्तरीय वार्ता आज से

    नई दिल्ली (प्रेट्र)। भारत और बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बलों के बीच आज से उच्चस्तरीय वार्ता शुरू होगी। इसमें भारतीय अधिकारी बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा बीएसएफ जवानों पर हमला करने और सीमा पार से तस्करी जैसे मुद्दों को उठाएंगे। एक अधिकारी के मुताबिक इस दौरान दोनों पक्ष 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा पर रोहिंग्या शरणार्थियों की गतिविधियों के संबंध में जानकारी का अदान-प्रदान करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के महानिदेशक मेजर जनरल मुहम्मद शफीनुल इस्लाम के नेतृत्व में बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) से द्विवार्षिक वार्ता के लिए छह दिन के दौरे पर भारत पहुंच चुका है। बीएसएफ का नेतृत्व महानिदेशक केके शर्मा करेंगे।

    बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि मौजूद समय में दोनों देशों के संबंध सबसे अच्छे दौर में हैं। उन्होंने कहा, 'बांग्लादेशी अपराधियों द्वारा बीएसएफ जवानों पर हमला करने, सीमा पार अपराधों को रोकने के लिए संयुक्त प्रयास, विद्रोही समूहों (बांग्लादेश की धरती से संचालित) पर कार्रवाई तथा अन्य मुद्दे महानिदेशक स्तर की वार्ता के एजेंडे का हिस्सा होंगे।' आधारभूत ढांचा, सीमा पर संवेदनशील क्षेत्रों में समानांतर समन्वित गश्त और सूचना केपारस्परिक आदान-प्रदान जैसी चीजें भी वार्ता में उठाई जाएंगी।

    comedy show banner