Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत-पाकिस्तान सीजफायर की कोई Expiry Date नहीं', इंडियन आर्मी ने कहा- गोली चली तो PAK के लिए बहुत मुश्किल होगी

    Updated: Sun, 18 May 2025 08:06 PM (IST)

    India-Pakistan Ceasefire ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को बनी सीजफायर की सहमति अभी कायम रहेगी। सेना के अनुसार डीजीएमओ के बीच फिलहाल कोई बातचीत प्रस्तावित नहीं है लेकिन सीजफायर किसी समयसीमा में नहीं बंधा है। नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए विश्वास बहाली के प्रयासों पर ध्यान दिया जा रहा है।

    Hero Image
    10 मई को सीजफायर पर बनी सहमति अभी कायम रहेगी। (फाइल फोटो/ पीटीआई)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। ऑपेरशन सिंदूर के बाद सैन्य टकराव को टालने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीजफायर पर बनी सहमति अभी कायम रहेगी।

    भारतीय सेना ने कहा कि दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच रविवार को कोई बातचीत प्रस्तावित नहीं थी मगर इस सीजफायर को किसी निर्धारित समयसीमा में नहीं बांधा गया है। सीजफायर जारी रहने की घोषणा से साफ है कि भारत सैन्य टकराव को स्थाई विराम देने की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर विश्वास बहाली के विकल्पों पर ठोक-बजाकर कदम उठाना चाहता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक भी गोली नहीं चलाए जाने की बात कही गई थी

    एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा एक भी गोली नहीं चलाने यानि शून्य फायरिंग को सीजफायर कायम रहने की अनिवार्य शर्त बनाया गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच 12 मई को हुई दूसरी बातचीत में सीमा के अग्रिम मोर्चों से सैनिकों की संख्या घटाने के साथ-साथ सीजफायर कायम रखने के लिए दोनों तरफ से एक भी गोली नहीं चलाए जाने की बात कही गई थी।

    भारतीय सेना के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को बेलाग बता दिया था कि उस पार से एक भी गोली चली तो सीजफायर को कायम रखना मुश्किल होगा। इस सख्त चेतावनी का ही असर है कि 10 मई के बाद एलओसी तथा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दोनों ओर से कोई भी गोलीबारी की खबर अब तक नहीं आयी है।

    सीजफायर बनाए रखने पर की जाएगी समीक्षा

    सेना के सूत्रों की ओर से भी पुष्टि की गई है कि सीजफायर प्रभावी होने के बाद से सीमा पर किसी तरह की फायरिंग नहीं हुई है। सीजफायर को बनाए रखने पर दूसरी बैठक में बनी सहमति के बाद ही संकेत दिए गए थे कि 18 मई को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच संभवत: बातचीत में इसकी समीक्षा की जाएगी।

    इस वार्ता को लेकर मीडिया में बढ़ी सुर्खियों को देखते हुए रविवार को सेना की ओर से कहा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के आज समाप्त होने की बात सही नहीं है। दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच आज कोई वार्ता निर्धारित नहीं हैं। जहां तक 12 मई को डीजीएमओ की बातचीत में तय किए गए युद्ध विराम के जारी रहने का सवाल है, इसकी कोई समाप्ति तिथि नहीं है।

    वैसे भारत तथा पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच प्रत्येक मंगलवार को हाटलाइन पर बातचीत की स्थापित व्यवस्था है और ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसके अनुरूप ही 20 मई को सीजफायर के स्वरूप को आगे बढ़ाने के लिए अगले दौर की बातचीत होगी।

    यह भी पढ़ें: 'एसेट की तरह इस्तेमाल कर रहे थे, स्पॉन्सर्ड ट्रिप पर जाती थी पाकिस्तान', Jyoti Malhotra को लेकर पुलिस ने खोले कई राज