Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-मंगोलिया की सेनाएं आज से करेंगी संयुक्त सैन्य अभ्यास, 31 जुलाई तक चलेगी ट्रेनिंग

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 17 Jul 2023 04:00 AM (IST)

    भारत-मंगोलिया की सेनाएं सोमवार से उलानबटोर में संयुक्त सैन्य अभ्यास नौमेडिक एलिफेंट-2023 करेंगी। 17 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रस्तावित संयुक्त अभ्यास का यह 15वां संस्करण है। अभ्यास में भाग लेने के लिए भारतीय सेना के 43 जवानों की टुकड़ी रविवार को भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान से उलानबटोर पहुंच गई। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि नौमेडिक एलिफेंट वार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास है।

    Hero Image
    भारत-मंगोलिया की सेनाएं आज से करेंगी संयुक्त सैन्य अभ्यास (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, पीटीआई। भारत-मंगोलिया की सेनाएं सोमवार से उलानबटोर में संयुक्त सैन्य अभ्यास 'नौमेडिक एलिफेंट-2023' करेंगी। 17 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रस्तावित संयुक्त अभ्यास का यह 15वां संस्करण है। अभ्यास में भाग लेने के लिए भारतीय सेना के 43 जवानों की टुकड़ी रविवार को भारतीय वायुसेना के सी-17 विमान से उलानबटोर पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्रालय ने दी जानकारी

    रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 'नौमेडिक एलिफेंट' वार्षिक प्रशिक्षण अभ्यास है और दोनों देशों में वैकल्पिक रूप से आयोजित किया जाता है। साझा अभ्यास का पिछला संस्करण अक्टूबर 2019 में हिमाचल प्रदेश के स्पेशल फोर्सेज ट्रेनिंग स्कूल में आयोजित किया गया था।

    क्या है प्रशिक्षण का उद्देश्य

    प्रशिक्षण का उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच सार्थक सैन्य संबंध बनाना, सर्वोत्तम प्रशिक्षण का आदान-प्रदान, अंतर-संचालन और सौहार्द विकसित करना है। अभ्यास का प्राथमिक विषय संयुक्त राष्ट्र के आदेश के तहत पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर केंद्रित होगा।

    अभ्यास में अलग-अलग रेजीमेंट के सैनिक लेंगे हिस्सा

    अभ्यास में मंगोलियन सशस्त्र बल यूनिट 084 और भारतीय सेना की जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजीमेंट के सैनिक हिस्सा लेंगे। इस अभ्यास में प्लाटूनस्तरीय फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज (एफटीएक्स) शामिल है। इस दौरान भारत और मंगोलियाई सैनिक अपने कौशल और क्षमताओं को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों में शामिल होंगे।