Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत, फ्रांस के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी, दुनिया में शांति, स्थिरता लाना चाहते हैं: फ्रांसीसी मंत्री

    By Versha SinghEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2022 02:05 PM (IST)

    फ्रांस की विदेश मंत्री मंगलवार से तीन दिवसीय दौरे पर हैं। फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने बुधवार को कहा कि भारत और फ्रांस के बीच पिछले 25 वर्षों से मजबूत रणनीतिक साझेदारी है और वे दुनिया में शांति और स्थिरता लाना चाहते हैं।

    Hero Image
    भारत, फ्रांस के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी

    नई दिल्ली, एजेंसी। फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना ने बुधवार को कहा कि भारत और फ्रांस के बीच पिछले 25 वर्षों से मजबूत रणनीतिक साझेदारी है और वे दुनिया में शांति और स्थिरता लाना चाहते हैं।

    कोलोना ने एएनआई को बताया, भारत में मंत्री के रूप में यह मेरी पहली यात्रा है, लेकिन भारत की मेरी पहली यात्रा नहीं है। लेकिन मैं एशियाई क्षेत्र में मंत्री के रूप में अपनी पहली यात्रा के रूप में भारत को चुनना चाहती थी तो, यह एक मेरी एक पसंद है। इसका कारण यह है कि फ्रांस और भारत की अपनी रणनीतिक साझेदारी के साथ लगभग पिछले 25 वर्षों से मजबूत साझेदारी भी रही है। हमने बहुत कुछ हासिल किया है। हम इस दुनिया में शांति और स्थिरता लाना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रांस के विदेश मंत्री ने विस्तार से बताया कि भारत और फ्रांस न केवल रक्षा और सुरक्षा पर बल्कि वैश्विक मुद्दों पर भी साथ मिलकर काम करते हैं और आगे भी करना चाहेंगे।

    मंत्री ने अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा, हम न केवल रक्षा सुरक्षा पर बल्कि वैश्विक मुद्दों पर भी मिलकर काम करते हैं। हम और अधिक काम करना चाहते हैं और यही यात्रा की भावना है। मैं अभी दौरा शुरू कर रही हूं। हम आपके कुछ (भारतीय) मंत्रियों से भी मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज अगवानी किए जाने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं।

    उन्होंने यह भी खुलासा किया कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रान और प्रधानमंत्री मोदी के बीच जल्द ही एक बैठक हो सकती है और कहा, हमारी बहुत महत्वाकांक्षा है। मेरे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी पिछले मई में मिले थे और फिर से जल्द ही मिलेंगे, मुझे यकीन है कि हम पहले से ही एक बहुत अच्छे रिश्ते का निर्माण कर रहे हैं।

    फ्रांस की विदेश मंत्री मंगलवार से तीन दिवसीय दौरे पर हैं, इस दौरान वह पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगी और आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगी।

    गुरुवार को, कोलोना उद्योग जगत के नेताओं के साथ जुड़ाव और साइट के दौरे के लिए मुंबई भी जाएंगी।