Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-Bangladesh Ties: भारत-बांग्लादेश के बीच अगले महीने होगी महानिदेशक स्तर की वार्ता, कई मुद्दों पर होगी चर्चा

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 29 Feb 2024 06:11 PM (IST)

    भारत और बांग्लादेश के बीच द्वि-वार्षिक महानिदेशक स्तरीय सीमा वार्ता अगले माह ढाका में आयोजित होगी जिसमें सीमा पार अपराधों पर अंकुश लगाने और उनके सुरक्षा बलों तथा एजेंसियों के बीच अच्छे समन्वय स्थापित करने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पांच से नौ मार्च तक होने वाली बैठक के लिए बांग्लादेश की यात्रा पर जाएगा।

    Hero Image
    भारत-बांग्लादेश के बीच अगले महीने होगी महानिदेशक स्तर की वार्ता। फाइल फोटो।

    पीटीआई, नई दिल्ली। India-Bangladesh Ties: भारत और बांग्लादेश के बीच द्वि-वार्षिक महानिदेशक स्तरीय सीमा वार्ता अगले माह ढाका में आयोजित होगी, जिसमें सीमा पार अपराधों पर अंकुश लगाने और उनके सुरक्षा बलों तथा एजेंसियों के बीच अच्छे समन्वय स्थापित करने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश की यात्रा पर जाएगा प्रतिनिधिमंडल

    सूत्रों ने कहा कि बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पांच से नौ मार्च तक होने वाली बैठक के लिए बांग्लादेश की यात्रा पर जाएगा। बीएसएफ और बार्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच यह 54वीं बैठक होगी जो ढाका के पिलखाना स्थित बीजीबी मुख्यालय में आयोजित की जाएगी। बीजीबी महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अशरफुज्जमां सिद्दीकी बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में गृह और विदेश मंत्रालय तथा दोनों देशों के स्वापक नियंत्रण और अन्य एजेंसियों के अधिकारी शामिल होंगे।

    कई मुद्दों पर होगा विचार-विमर्श

    केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि उम्मीद है कि बैठक में दोनों पक्ष बांग्लादेशी अपराधियों द्वारा बीएसएफ जवानों तथा नागरिकों पर किये जा रहे हमलों को रोकने के लिए कदम उठाने, इस मोर्चे पर संयुक्त रूप से सामान और नकली भारतीय मुद्रा की तस्करी जैसे अपराधों की जांच करने, समन्वित सीमा प्रबंधन योजना (सीबीएमपी) में सुधार करने और सीमा बाड़ के पास अवैध निर्माण गतिविधियों की जांच करने जैसे कई मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। बीएसएफ पर देश के पूर्वी हिस्से में बांग्लादेश से लगती 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा का जिम्मा है।

    यह भी पढ़ेंः Sheena Bora Murder Case: द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी के रिलीज का रास्ता साफ, बॉम्बे HC ने खारिज की CBI की याचिका

    यह भी पढ़ेंः 'देश के बंटवारे के लिए कांग्रेस जिम्मेदार', तेजस्वी सूर्या ने कहा- लोकसभा चुनाव में दक्षिण भारत होगा भाजपा का गढ़