Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-Maldives Row: मालदीव को भूखा नहीं रहने देगा भारत! मदद के लिए आया आगे; आलू सहित कई वस्तुओं का करेगा निर्यात

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 05 Apr 2024 10:00 PM (IST)

    भारत ने मालदीव के लिए अंडे आलू प्याज चावल गेहूं आटा चीनी और दाल जैसी कुछ वस्तुओं के निर्यात पर प्रतिबंध शुक्रवार को हटा लिया। डीजीएफटी ने कहा कि मालदीव को अंडे आलू प्याज चावल गेहूं का आटा चीनी दाल बजरी और नदी की रेत के निर्यात की अनुमति दी गई है। मालदीव को इन वस्तुओं के निर्यात को किसी भी मौजूदा या भावी प्रतिबंधों से छूट दी जाएगी।

    Hero Image
    मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नयी दिल्ली। भारत ने मालदीव के लिए अंडे, आलू, प्याज, चावल, गेहूं आटा, चीनी और दाल जैसी कुछ वस्तुओं के निर्यात पर प्रतिबंध शुक्रवार को हटा लिया। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने अधिसूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते के तहत मालदीव के लिए इन वस्तुओं के निर्यात की मंजूरी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीएफटी ने कहा कि मालदीव को अंडे, आलू, प्याज, चावल, गेहूं का आटा, चीनी, दाल, बजरी और नदी की रेत के निर्यात की अनुमति दी गई है। मालदीव को इन वस्तुओं के निर्यात को किसी भी मौजूदा या भावी प्रतिबंधों से छूट दी जाएगी। अंडे, आलू, प्याज, चीनी, चावल, गेहूं का आटा और दाल के कोटे में भी पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। नदी के रेत और बजरी कोटा 25 प्रतिशत बढ़ाकर 10 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: मालदीव से भारतीय सैनिकों की दूसरा बैच इसी महीने निकलेगा, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने कहा- 10 मई तक पूरी हो जाएगी प्रक्रिया

    यह भी पढ़ें: भारत के साथ सैनिक वापसी समझौता नहीं बताएगा मालदीव, 88 सैनिकों की वापसी पर न्यूज वेबसाइट ने मांगी थी सूचना