India Attacks Pakistan: भारत के वो हथियार जिसने पाकिस्तान के छुड़ाए छक्के, हर मिसाइल को मार गिराया
India Attacks Pakistan पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। आकाश MRSAM S-400 Zu-23 L-70 और शिल्का जैसी उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों ने पाकिस्तानी मिसाइलों को हवा में ही नष्ट किया। भारत ने स्वदेशी और विदेशी हथियारों से प्रभावी जवाब दिया जिसने दुनिया का ध्यान खींचा। भारतीय सेना की यह कार्रवाई रक्षा क्षमता को दर्शाती है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने गुरुवार को अपने नापाक मंसूबों के साथ भारत के कई इलाकों में ड्रोन और मिसाइल हमले किए। भारतीय सेना इन हमलों का माकूल जवाब देते हुए सभी ड्रोन और मिसाइल को इंटरसेप्ट कर लिया और नाकाम कर दिया। इस बीच भारत की एयर डिफेंस सिस्टम पर पूरा दुनिया की निगाहें टिकी हैं। आखिर भारत के जखीरे में कौन-कौन से हथियार हैं जो पाकिस्तानी मिसाइलों को हवा में ही नेस्तनाबूत कर देते हैं?
भारतीय सेना के आकाश, MRSAM, Zu-23, L-70, और शिल्का जैसी उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों ने पाकिस्तान को उसकी असली जगह दिखाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी मिसाइलों को आसमान में ही मार गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भारत ने इन हथियारों से दिया जवाब
भारत ने पाकिस्तानी मिसाइलों को इन हथियारों से धूल चटा दिया है। भारत के पास कई स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम हैं, जबकि भारत ने कई दूसरे देशों के साथ भी करार कर उन्नत हथियार को अपने जखीरे में शामिल किया हुआ है।
आकाश मिसाइल प्रणाली- आकाश मिसाइल प्रणाली भारत द्वारा विकसित एक स्वदेशी सतह से हवा में मार करने वाली मध्यम दूरी की हवाई रक्षा मिसाइल प्रणाली है। इसे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने डिज़ाइन और विकसित किया है, और यह भारतीय सेना और वायुसेना के लिए हवाई खतरों, जैसे लड़ाकू विमान, ड्रोन, क्रूज मिसाइल और हेलीकॉप्टर, को नष्ट करने में सक्षम है।
L-70- L-70, जिसे Bofors L/70 के नाम से भी जाना जाता है, एक 40 मिमी कैलिबर की स्वचालित विमान-रोधी तोप (Anti-Aircraft Gun) है, जिसे स्वीडन की कंपनी बोफोर्स ने डिज़ाइन किया था। यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद विकसित की गई थी और कई देशों की सेनाओं, जिसमें भारतीय सेना भी शामिल है, द्वारा व्यापक रूप से उपयोग की जाती है। भारत में इसे हवाई रक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाता है,
MRSAM (मध्यम दूरी की सतह-से-हवा मिसाइल)- मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (Medium Range Surface-to-Air Missile - MRSAM), जिसे भारत में 'अभ्रा' हथियार प्रणाली के नाम से भी जाना जाता है, एक उन्नत हवाई रक्षा मिसाइल प्रणाली है। इसे भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और इज़राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज़ (IAI) ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।
शिल्का (ZSU-23-4)- शिल्का (ZSU-23-4) एक सोवियत-निर्मित स्वचालित, रडार-निर्देशित विमान-रोधी तोप प्रणाली (Self-Propelled Anti-Aircraft Gun - SPAAG) है, जिसे 1960 के दशक में विकसित किया गया था। इसका नाम रूसी नदी "शिल्का" के नाम पर रखा गया है। यह प्रणाली निचले स्तर के हवाई खतरों, जैसे हेलीकॉप्टर, ड्रोन, और कम ऊंचाई पर उड़ान भरने वाले विमानों को नष्ट करने के लिए डिज़ाइन की गई है।
Zu-23-2- Zu-23-2 एक सोवियत-निर्मित 23 मिमी कैलिबर की जुड़वां बैरल वाली विमान-रोधी तोप (Twin-Barrel Anti-Aircraft Gun) है, जिसे 1950 के दशक में विकसित किया गया था। इसे निचले स्तर के हवाई खतरों, जैसे हेलीकॉप्टर, ड्रोन, और कम ऊंचाई पर उड़ान भरने वाले विमानों, साथ ही हल्के बख्तरबंद जमीनी लक्ष्यों को नष्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।