Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम हमले के गुनहगारों के साथ क्या करेगा भारत? आधी रात अमेरिका से आया फोन, जयशंकर ने साफ कर दी मंशा

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से पहलगाम मुद्दे पर बात की है। एस जयशंकर ने मार्को रुबियो से साफ तौर पर कह दिया पहलगाम हमले के अपराधियों समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। जयशंकर ने बातचीत के कुछ घंटों बाद इसको लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। उधर मार्को रुबियो ने आतंकवाद से लड़ने में भारत को समर्थन दिया है।

    By Digital Desk Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Thu, 01 May 2025 09:59 AM (IST)
    Hero Image
    जयशंकर ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो से की बात

    पीटीआई, नई दिल्ली। पाकिस्तान और भारत के बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ फोन पर बातचीत की। बातचीत के कुछ घंटों बाद जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट किया और पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों, समर्थकों को सजा दिलाने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्री ने 'एक्स' पर कहा,

    'कल अमेरिकी विदेश मंत्री @ मार्को रुबियो के साथ पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की। इसके दोषियों, समर्थकों और योजनाकारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। इस भयानक हमले के पीछे 'सीमा पार संबंधों' का हवाला देते हुए भारत ने हमले में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने का वादा किया है।'

    अमेरिका विदेश मंत्री ने पाकिस्तान से भी की बात

    दरअसल विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की है। जयशंकर के साथ अपनी बातचीत में रुबियो ने पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए दुख जताया। अमेरिकी विदेश मंत्री ने दोनों देशों से शांति से रहने की अपील की।

    अमेरिका ने आतंकवाद से लड़ाई में भारत का समर्थन किया और पाकिस्तान से पहलगाम हमले की जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है। रूबियो ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से कहा कि वे तनाव कम करने, सीधे संवाद बहाल करने और दक्षिण एशिया में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करें।

    ट्रंप ने पीएम मोदी को किया था फोन

    वहीं पिछले हफ्ते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहलगाम आतंकवादी हमले के कुछ ही घंटों बाद पीएम मोदी को फोन किया था। ट्रंप ने पहलगाम हमले पर दुख जताते हुए पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की। इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए ट्रंप ने कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता के लिए तैयार है।

    वहीं भारतीय प्रधानमंत्री ने उस फोन कॉल पर कहा, 'भारत इस कायरतापूर्ण और जघन्य आतंकवादी हमले के अपराधियों और समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए दृढ़ संकल्प है।

    पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहा भारत

    बता दें पहलगाम में 22 अप्रैल को यह आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 22 नागरिकों की मौत हो गई थी। तब से भारत भड़का हुआ है और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपना रहा है। साथ ही भारत ने पाकिस्तान में रह रहे भारतीयों को भी जल्द लौटने की सलाह दी है।

    यह भी पढ़ें: भारत-पाक में तनाव के बीच US विदेश मंत्री ने जयशंकर और शहबाज शरीफ को किया फोन, क्या हुई बातचीत?