Independence Day 2024 Live: पीएम मोदी ने रखा 2047 का विजन, CJI बोले- आज कर्तव्यों को याद करने का दिन
Independence Day 2024 Live: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया। यह देश के नाम उनका लगातार 11वां संबोधन था। पीएम मोदी ने यूसीसी से लेकर कई दूसरे मुद्दों पर देश के लिए अपना विजन बताया।

15 अगस्त यानी आज भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद राष्ट्र को संबोधित किया। यह देश के नाम उनका लगातार 11वां संबोधन था और लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने के बाद उनका पहला संबोधन। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। इस बार खास बात यह है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया।
Independence Day 2024 Live
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने कहा कि सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। एक भारतीय राजनयिक के लिए स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में हमारे अस्तित्व की 78वीं सुबह यहां यूनाइटेड किंगडम में राष्ट्रीय तिरंगा फहराने से बड़ी कोई खुशी नहीं है। हम सभी के सामूहिक प्रयासों से 2047 में एक विकसित भारत का हमारा सपना साकार हो..."
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली के जनकपुरी में 1 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय ध्वज के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई।
#WATCH | Tirangaa yatra is being carried out in Delhi's Janakpuri with a 1km long National flag on the occasion of #IndependenceDay pic.twitter.com/3jlkDkSoIC
— ANI (@ANI) August 15, 2024
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
#WATCH | Delhi: Union Minister Jitendra Singh hoisted the national flag at his residence earlier today, on the occasion of #IndependenceDay2024 pic.twitter.com/tLr0h8cEbG
— ANI (@ANI) August 15, 2024
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जालंधर में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लिया।
#WATCH | Punjab CM Bhagwant Mann takes part in 78th Independence Day celebrations in Jalandhar
— ANI (@ANI) August 15, 2024
(Video source: Punjab Government) pic.twitter.com/O1tJjclrBQ
बीएसएफ ने गुजरात के बनासकांठा में भारत-पाक सीमा के जीरो पॉइंट नाडाबेट पर स्वतंत्रता दिवस मनाया।
#WATCH | BSF celebrates #IndependenceDay at Nadabet, the Indo-Pak border zero point in Gujarat’s Banaskantha. pic.twitter.com/Az7LI7h2gA
— ANI (@ANI) August 15, 2024
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, यह वह दिन है जो हमें संविधान के सभी मूल्यों को साकार करने में एक-दूसरे और राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों का निर्वहन करने की याद दिलाता है।
पीएम मोदी के लाल किले से दिए भाषण पर विपक्ष हमलावर है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि पीएम मोदी संविधान की शपथ लेते हैं और फिर बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा लिखे गए नियमों को सांप्रदायिक बताते हैं। वह एक तरह से अटल बिहारी वाजपेयी के खिलाफ बोलते हैं और कहते हैं कि पिछली सरकारों के कार्यकाल में आतंकवादी हमले हुए थे। हम जानना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री ने बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए हैं।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
#WATCH | Delhi LG VK Saxena hoists the national flag at his official residence on 78th Independence Day pic.twitter.com/g1ceFbl6N8
— ANI (@ANI) August 15, 2024
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। ओम बिरला ने आगे कहा कि मैं उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करता हूं जिनके बलिदान से हमें स्वतंत्रता प्राप्त करने में मदद मिली। आजादी का यह पर्व हमें उस दिन की याद दिलाता है जब हमारे नागरिकों और युवाओं ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था।
AIMIM अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने स्वतंत्रता दिवस पर हैदराबाद में फहराया तिरंगा।
#WATCH | AIMIM President & Member of Parliament, Asaduddin Owaisi hoists Tricolour in Hyderabad on Independence Day pic.twitter.com/LM70AvUwlP
— ANI (@ANI) August 15, 2024
राजद नेता तेजस्वी यादव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि हम उन सभी को याद करते हैं जिन्होंने मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। हम सभी चाहते हैं कि हमारा देश तरक्की करे।
#WATCH | Patna, Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav says, "... We remember all those who sacrificed their lives for the freedom of the motherland. We all want our country to progress..." pic.twitter.com/xfxPEenbGP
— ANI (@ANI) August 15, 2024
पंजाब के अमृतसर सेक्टर के डीआईजी बीएसएफ एसएस चंदेल ने अटारी-वाघा सीमा पर 78वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया।
#WATCH | Punjab: DIG BSF Amritsar Sector, SS Chandel hoists the Tiranga on 78th #IndependenceDay, at Attari-Wagah border, in Amritsar. pic.twitter.com/b0xPXcAZ0G
— ANI (@ANI) August 15, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि यूसीसी पर देश में गंभीर चर्चा होनी चाहिए और हर कोई अपने विचार लेकर आए। पीएम ने कहा कि जो कानून धर्म के आधार पर देश को बांटते हैं, ऊंच-नीच का कारण बन जाते हैं, उन कानूनों का आधुनिक समाज में कोई स्थान नहीं हो सकता। अब देश की मांग है कि देश में सेक्युलर सिविल कोड हो।
पीएम मोदी ने आज लाल किले से अपनी सरकार का आगे का विजन भी बताया। पीएम ने कहा कि अब देश में वन नेशन वन इलेक्शन, UCC और कृषि व्यवस्था में ट्रांस्फॉर्म की जरूरत है। पीएम ने कहा कि देश में कम्युनल नहीं, सेक्युलर सिविल कोड चाहिए।
#WATCH | PM Narendra Modi says, "Supreme Court has held discussions regarding Uniform Civil Code again and again, it has given orders several times. A large section of the country believes - and it is true, that the Civil Code that we are living with is actually a Communal Civil… pic.twitter.com/0JZc6EpbVn
— ANI (@ANI) August 15, 2024
पीएम ने देश को संबोधित करने के बाद बच्चों से मिले। पीएम ने बच्चों से हाथ मिलाकर उन्हें स्वतंत्रता की बधाई दी।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज लाल किले से एक बार फिर अपनी पीड़ा व्यक्त करना चाहता हूं। एक समाज के रूप में हमें महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के बारे में गंभीरता से सोचना होगा। देश में इसके खिलाफ आक्रोश है। मैं इस आक्रोश को महसूस कर सकता हूं। देश को, समाज को, राज्य सरकारों को इसे गंभीरता से लेना होगा। महिलाओं के खिलाफ अपराधों की त्वरित जांच हो, इन राक्षसी कृत्यों को अंजाम देने वालों को जल्द से जल्द सख्त सजा मिले।
पीएम मोदी ने कहा कि एक पड़ोसी देश के तौर पर मैं बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है, उससे जुड़ी चिंता को समझ सकता हूं। मुझे उम्मीद है कि वहां स्थिति जल्द से जल्द सामान्य हो जाएगी। 140 करोड़ देशवासियों की चिंता वहां के हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
#WATCH | PM Narendra Modi says, "As a neighbouring country, I can understand the concern regarding whatever has happened in Bangladesh. I hope that the situation there gets normal at the earliest. The concerns of 140 crore countrymen to ensure the safety of Hindus and minorities… pic.twitter.com/R7ldy91uP9
— ANI (@ANI) August 15, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि देश में अब UCC को लाना ही होगा। ये देश के विकास के लिए भी जरूरी है।

पीएम ने कहा कि हमारी कृषि व्यवस्था को अब ट्रांसफॉर्म करना समय की मांग है और ये बहुत जरूरी भी है। हमारे किसानों को इसके लिए हम मदद भी दे रहे हैं। पीएम ने कहा कि हम किसानों को आसान ऋण दे रहे हैं, टेक्नोलॉजी की मदद दे रहे हैं, किसान जो पैदावार करता है उसको और बढ़ाने का काम भी हम कर रहे हैं।
पीएम ने कहा कि हमें वन नेशन वन इलेक्शन के सपने को साकार करना होगा। इससे देश का भला होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग जारी रहने वाली है। कुछ लोग इसे रोकने के लिए मेरे खिलाफ गलत बयान देते हैं, लेकिन मैं साफ कर दूं कि मैं कुछ भी हो जाए भ्रष्टाचार के खिलाफ ये जंग जारी रहेगी।
पीएम ने कहा कि देश के अंदर और बाहर दोनों जगह चुनौतियां है और हमें इससे लड़ना है। पीएम ने कहा कि हम इससे पार पाकर ही रहेंगे और देश को नई ऊंचाईयों पर लेकर जाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग भारत का भला सोच नहीं सकते, वो सिर्फ खुद का भला सोचते हैं। पीएम ने लाल किले से विरोधियों पर वार करते हुए कहा कि देश के लोगों को इन निराशावादियों से बचना होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि सदियों से हमारे पास जो Criminal Law थे, उन्हें हम न्याय संहिता के रूप में लाए हैं। इसके मूल में दंड नहीं, नागरिक को न्याय के भाव को हमने प्रबल बनाया है। पीएम ने कहा कि लोगों के जीवन में सरकार का दखल कम हो, इस दिशा में भी हमने काम किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि अब देश का रक्षा क्षेत्र भी आत्मनिर्भर बन रहा है। अब हम दूसरे देशों से आयात करने में ही बिजी नहीं रहते, अब हमारा देश खुद मिसाइलें बनाकर निर्यात कर रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे देश का युवा अब धीरे-धीरे चलने का इरादा नहीं रखता है, मेरे देश का युवा छलांग लगाने के मूड में है, छलांग लगाने और नए लक्ष्यों को प्राप्त करने के मूड में है। पीएम ने कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि यह भारत के लिए एक स्वर्णिम युग है। भले ही हम इसकी तुलना वैश्विक स्थिति से करें, यह एक स्वर्णिम युग है। हमें इस अवसर को बर्बाद नहीं करना चाहिए। अगर हम इस अवसर के साथ आगे बढ़ेंगे, अपने सपनों और संकल्पों के साथ, तो हम विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे।
#WATCH | PM Modi says, "Youth of my country does not intend to walk slowly now. Youth of my country does not believe in incremental progress. Youth of my country is in the mood to take a leap, it is in the mood to leap and achieve new goals. I would like to say that this is a… pic.twitter.com/ee6ZfBtkjk
— ANI (@ANI) August 15, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि हम सदियों की बेड़ियों को तोड़कर आगे निकले हैं। आज पर्यटन क्षेत्र हो, MSMEs सेक्टर हो, शिक्षा हो, ट्रांसपोर्ट सेक्टर हो, खेल सेक्टर हो या खेती-किसानी का सेक्टर हो, हर क्षेत्र में एक नया आधुनिक सिस्टम बन रहा है।
पीएम मोदी ने लाल किले से बड़ा एलान किया। पीएम ने कहा कि हमारे मेडिकल स्टूडेंट्स को देश के बाहर पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ता है। अब हमने संकल्प लिया है कि हम पांच साल में मेडिकल कॉलेजों में 75 हजार सीटें बढ़ाएंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने बड़े रिफॉर्म्स जमीन पर उतारे हैं। गरीब हो, मध्यम वर्ग हो, वंचित हो, हमारे नौजवानों के संकल्प और सपने हों या हमारी बढ़ती हुई शहरी आबादी हो, इन सभी के जीवन में बदलाव लाने के लिए हमने रिफॉर्म का मार्ग चुना।
पीएम मोदी ने कहा कि कभी आतंकवादी हमलों का शिकार रहा भारत अब साहसी और सशक्त बन गया है। सर्जिकल स्ट्राइक जैसी हमारी सशक्त कार्रवाइयां हमारे लोगों को गर्व से भर देती हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत-2047 सिर्फ भाषण के शब्द नहीं हैं। इसके पीछे कठोर परिश्रम चल रहा है, देश के लोग से सुझाव लिए जा रहे हैं और देश के करोड़ों नागरिकों ने विकसित भारत-2047 के लिए अनगिनत सुझाव दिए हैं। पीएम ने कहा कि देश के सामान्य नागरिकों ने हमें अमूल्य सुझाव दिए हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि चाहे वह पर्यटन हो, शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, एमएसएमई हो, परिवहन हो, खेती-किसानी हो, हर क्षेत्र में एक नई आधुनिक व्यवस्था बनाई जा रही है। हम प्रौद्योगिकी के एकीकरण के साथ सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया। आज मुझे खुशी है कि वोकल फॉर लोकल, आर्थिक व्यवस्था का नया मंत्र बन गया है। हर जिले को अपनी उपज पर गर्व होने लगा है। अब वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का माहौल बन रहा है।
#WATCH | PM Modi says, "We gave the mantra for 'Vocal for Local'. Today, I am happy that Vocal for Local has become a new mantra for the economic system. Every district has started taking pride in its produce. There is an environment of 'One District One Product'..."
— ANI (@ANI) August 15, 2024
(Video: PM… pic.twitter.com/JL6d41YiqQ
लाल किले से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के कई देश जहां युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं, भारत के लिए ये गोल्डन पीरियड है और हमें मौका नहीं गंवाना है। भारत को अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ना है, जिसके लिए सभी को जी जान लगानी है।
पीएम मोदी ने कहा कि रिफॉर्म से ही देश आगे बढ़ सकता है और उसके लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
PM Modi ने आगे कहा कि जरा आजादी से पहले के वो दिन याद करें, जब सैकड़ों साल की गुलामी और उसका हर कालखंड संघर्ष का रहा। युवा हो, किसान हो, महिला हो या आदिवासी हों, वो गुलामी के खिलाफ जंग लड़ते रहे। इतिहास गवाह है, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के पूर्व भी हमारे देश के कई आदिवासी क्षेत्र थे, जहां आजादी की जंग लड़ी जा रही थी।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज जो महानुभाव राष्ट्र रक्षा के लिए पूरी लगन से, पूरी प्रतिबद्धता के साथ देश की रक्षा भी कर रहे हैं और देश को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास भी कर रहे हैं। वो हमारे किसान हैं, हमारे जवान हैं, हमारे नौजवानों के हौसले हैं, हमारी माताओं-बहनों का योगदान है, दलित-शोषित-वंचित-पीड़ित हैं।
लाल किले से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम उन 40 करोड़ लोगों का खून अपने साथ लेकर चलते हैं, जिन्होंने भारत से औपनिवेशिक शासन को उखाड़ फेंका। आज, हम 140 करोड़ लोग हैं, अगर हम संकल्प लें और एक दिशा में एक साथ आगे बढ़ें, तो हम रास्ते की सभी बाधाओं को पार करते हुए 2047 तक विकसित भारत बन सकते हैं।
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि अब देश 2047 तक विकसित देश बनकर रहेगा। इसके लिए हर मुश्किल का सामना करने को हम तैयार हैं।
पीएम ने अपने संबोधन में प्राकृतिक आपदा का जिक्र किया। पीएम ने इसमें जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि भी दी।
पीएम मोदी ने कहा कि अगर आज हम यहां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं तो ये सब उन स्वतंत्रता सेनानियों की देन है जिन्होंने इसके लिए अपनी जान दी। ये देश उनका ऋणि है।
पीएम मोदी लाल किले से देश को संबोधित कर रहे हैं। पीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर नमन किया।
पीएम मोदी ने लाल किले पर ध्वजारोहण कर दिया है। पीएम मोदी थोड़ी देर में देश को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी लाल किला पहुंच गए हैं। पीएम का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया।
Prime Minister Narendra Modi arrives at Red Fort for 78th Independence Day celebrations
— ANI (@ANI) August 15, 2024
(Photo source: PM Modi/YouTube) pic.twitter.com/NuelM4CxKf
जापान में भारतीय दूतावास में 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजदूत ने ध्वजारोहण किया।
Flag hoisting ceremony at Embassy of India in Japan
— ANI (@ANI) August 15, 2024
to celebrate the 78th Independence Day Ambassador
(Photo source: Embassy of India in Japan) pic.twitter.com/X22MbRbbWS
राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर पीएम मोदी लाल किले के लिए निकल गए हैं।
पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दी।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पर पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पर पहुंचे।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पर पहुंचे।
#WATCH | Delhi: Lok Sabha LoP Rahul Gandhi arrives at the Red Fort for India's 78th #IndependenceDay celebrations.
— ANI (@ANI) August 15, 2024
Prime Minister Narendra Modi is set to deliver his 11th Independence Day address, from the ramparts of the Red Fort this morning. pic.twitter.com/GQwUNSzZl5
एनएसए अजीत डोभाल भी भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पर पहुंचे।
#WATCH | Delhi: NSA Ajit Doval arrives at the Red Fort for India's 78th #IndependenceDay celebrations.
— ANI (@ANI) August 15, 2024
Prime Minister Narendra Modi is set to deliver his 11th Independence Day address, from the ramparts of the Red Fort this morning. pic.twitter.com/O5gdtgGLWW
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किले पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह लाल किले की प्राचीर से अपना 11वां स्वतंत्रता दिवस संबोधन देने वाले हैं।
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah arrives at the Red Fort for India's 78th #IndependenceDay celebrations.
— ANI (@ANI) August 15, 2024
Prime Minister Narendra Modi is set to deliver his 11th Independence Day address, from the ramparts of the Red Fort this morning. pic.twitter.com/UQRLTbXmCd
पीएम मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। पीएम थोड़ी देर में लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने अपने आवास पर तिरंगा फहरा दिया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेता अपने आवास या कार्यालय पर ध्वजारोहण करते हैं।
सुबह 7.17 बजे- पीएम लाल किला पहुंचेंगे, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने उनका स्वागत करेंगे।
सुबह 6.56 बजे- रक्षा सचिव पहुंचेंगे

लाल किला आजादी का जश्न मनाने के लिए तैयार हो गया है। आज इसी के प्राचीर से पीएम मोदी देश को अपना विजन बताएंगे।
इस स्वतंत्रता दिवस समारोह में 6 हजार मेहमान भाग लेंगे। इसमें अटल इनोवेशन मिशन और राइजिंग इंडिया के लिए प्रधानमंत्री स्कूल योजना से लाभान्वित छात्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शामिल होंगे। कार्यक्रम को देखने के लिए पारंपरिक पोशाक पहनकर विभिन्न राज्यों के के लगभग 2 हजार लोग आमंत्रित किए गए हैं। MyGov और आकाशवाणी के सहयोग से रक्षा मंत्रालय के ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के तीन हजार विजेता भी समारोह में शामिल होंगे।
पीएम मोदी लगातार 11वीं बार आज लाल किले से तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे। स्वतंत्रता दिवस के इस समारोह में पीएम मोदी के अलावा कई लोग लाल किले पर आएंगे। यहां युवा, किसान, आदिवासी समुदाय के लोग और महिलाएं शामिल होंगी। इस बार कार्यक्रम में 6 हजार विशेष मेहमानों को आमंत्रित किया गया गया है।
देश में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।