Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day 2023: PM के भाषण में क्या होगा खास, 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से आज बोलेंगे प्रधानमंत्री

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Tue, 15 Aug 2023 03:58 AM (IST)

    Independence Day 2023 Speech By PM Modi पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर पंच प्रण की घोषणा प्रधानमंत्री के भाषण का मुख्य आकर्षण था। उन्होंने लोगों से 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को खत्म करने विरासत पर गर्व करने एकता की ताकत को बढ़ावा देने और इमानदारी के साथ नागरिकों के कर्तव्यों को पूरा करने का आह्वान किया था।

    Hero Image
    Independence Day 2023: PM के भाषण में क्या होगा खास, 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से आज बोलेंगे प्रधानमंत्री

    नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगातार 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले लाल किले से उनका आखिरी संबोधन होगा। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने, प्रमुख योजनाओं की घोषणा करने और देश के लिए अपना भावी ²ष्टिकोण रखने के लिए करते रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी प्रधानमंत्री 2014 के बाद से विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास की रुपरेखा सबके सामने रख सकते हैं और आने वाले वर्षों के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी का संबोधन

    प्रधानमंत्री के संबोधनों के राजनीतिक निहितार्थ भी निकाले जाते रहे हैं, ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार के उनके संबोधन में भी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोई न कोई राजनीतिक संदेश भी हो सकता है। वर्ष 2014 में लाल किले की प्राचीर से अपने पहले स्वतंत्रता दिवस भाषण में उन्होंने स्वच्छ भारत और जन धन खातों जैसे कई नए कार्यक्रमों की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं और महिलाओं के खिलाफ अपराध और सामाजिक संघर्ष जैसी सामाजिक बुराइयों सहित कई मुद्दों पर नागरिकों के साथ जुड़ने की कोशिश की है।

    पिछले साल पंच प्रण की घोषणा मुख्य था

    पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर पंच प्रण की घोषणा प्रधानमंत्री के भाषण का मुख्य आकर्षण था। उन्होंने लोगों से 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने, औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को खत्म करने, विरासत पर गर्व करने, एकता की ताकत को बढ़ावा देने और इमानदारी के साथ नागरिकों के कर्तव्यों को पूरा करने का आह्वान किया था। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि खुले में शौच के चलन को समाप्त करने के लिए गरीब परिवारों के लिए शौचालय बनाने जैसे जमीनी मुद्दों को कैसे उठाया है। जानकारों के अनुसार, इस वर्ष भी प्रधानमंत्री कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा कर सकते हैं।

    2019 लोकसभा से पहले आयुष्मान भारत की घोषणा

    2019 के लोकसभा चुनावों से पहले 2018 में मोदी ने गरीबों के लिए महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत शुरू किए जाने की घोषणा की थी। स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषणों में उन्होंने 2019 में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) पद के सृजन, 2021 में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने जैसे महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों की घोषणा की और गति शक्ति योजना और 75 वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने की परियोजना को रेखांकित किया।