Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ind vs Aus Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में घुसे फलस्तीनी समर्थक की क्राइम ब्रांच में हुई पेशी, इस देश का है नागरिक

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 03:03 PM (IST)

    Ind vs Aus Final भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच दौरान बीते दिन मैदान में एक फलस्तीन समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़कर घुस गया था। मैदान में घुसे व्यक्ति ने इसके बाद विराट कोहली को पकड़ लिया था जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आज इस सख्श की अहमदाबाद क्राइम ब्रांच में पेशी हुई है। इसी के साथ इसकी पहचान भी सामने आई है।

    Hero Image
    Ind vs Aus Final फलस्तीन समर्थक की क्राइम ब्रांच में हुई पेशी।

    एजेंसी, अहमदाबाद। Ind vs Aus Final भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के आईसीसी विश्व कप मैच के दौरान बीते दिन एक अजीब घटना घटी। दरअसल, चलते मैच के बीच मैदान में एक फलस्तीन समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़कर घुस गया। मैदान में घुसे व्यक्ति ने इसके बाद विराट कोहली को पकड़ लिया था, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम ब्रांच में हुई पेशी

    मैदान में घुसे शख्स को आज अहमदाबाद अपराध शाखा में पेश किया गया है। उसे चांदखेड़ा पुलिस स्टेशन में रखा गया था।

    ऑस्ट्रेलिया का है शख्स

    पुलिस के अनुसार यह शख्स ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है और इसने अपना नाम जॉन बताया। शख्स ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि वो फलस्तीन का समर्थन है और वो केवल इसे दिखाने के लिए फलस्तीन समर्थन वाली टी-शर्ट पहनकर मैदान में घुसा था।