Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश में कोरोना के मामलों में भारी उछाल, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत इन राज्यों में दर्ज हुए रिकार्ड नए केस

    Corona Cases in India महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 11877 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2069 लोग संक्रमण से ठीक हुए और 9 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 42024 हो गए हैं।

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Mon, 03 Jan 2022 09:14 AM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली में पिछले 24 घंटों के अंदर आए 3,194 नए मामले (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में तीसरी लहर की आशंका के बीच एक बार फिर कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल आया है। राज्यों से रविवार देर रात तक मिली सूचनाओं के मुताबिक 28 हजार से ज्यादा मामले मिले हैं। इनमें अभी कई राज्यों के आंकड़े शामिल नहीं हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 11,877 केस मिले हैं, जबकि बंगाल में 6,153 मामले पाए गए हैं। मुंबई में 8,063 मामले मिले हैं जो एक दिन पहले मिले मामलों से 27 प्रतिशत ज्यादा है। दिल्ली में 3,194 नए मामले पाए गए हैं जो एक दिन पहले के मुकाबले 17 प्रतिशत ज्यादा है। गोवा में संक्रमण दर बढ़कर 10.7 प्रतिशत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के अंदर 3,194 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी में कोरोना के कुल सक्रिय मामले अब 8,397 हो गए हैं। जिनमें से 307 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 94 मरीजों को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है जबकि चार मरीज वेटिंलेटर पर हैं।

    महाराष्ट्र में आए करीब 12 हजार मामले

    महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 11,877 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2,069 लोग संक्रमण से ठीक हुए और 9 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 42,024 हो गए हैं। रविवार को ओमिक्रोन वैरिएंट के 50 मामले आए हैं। राज्य में अब ओमिक्रोन के कुल 510 मामले हो गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस के 8063 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 578 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। मुंबई में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 29,819 है। 

    पश्चिम बंगाल में रिकार्ड 6 हजार से ज्यादा नए मामले

    पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि का सिलसिला जारी है। राज्य में रविवार को लगातार पांचवें दिन कोरोना के मामलों में तेज उछाल देखा गया और इस सीजन में रिकार्ड 6,153 नए मामले सामने आए। इनमें से तीन हजार से अधिक यानी कुल 3,194 नए मामले अकेले राजधानी कोलकाता से हैं।

    उत्तर प्रदेश में कोरोना के 552 नए केस

    कोरोना के नए मामलों के बढ़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश में ओमिक्रोन वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। अमेठी में बीते दिनों ब्रिटेन से लौटे पति-पत्नी के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित होने से जिले में खलबली मची है। इस बीच, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 552 नए केस भी सामने आए हैं।

    केरल में आए करीब तीन हजार कोरोना के नए मामले

    केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2802 नए मामले दर्ज किए गए, इस दौरान संक्रमित मरीजों में से 12 लोगों की मौत हुई और 2606 लोग संक्रमण से ठीक हुए। केरल में आज ओमिक्रोन वैरिएंट के 45 नए मामले मिले हैं। अब राज्य में ओमिक्रोन संक्रमितों का आंकड़ा 152 पहुंच गया है।

    बता दें कि कोरोना के नए मामलों के बढ़ने के साथ ही  लोगों में ओमिक्रोन वैरिएंट का भी खतरा है। देश में अबतक ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर 1500 से ज्यादा हो गए हैं। इनमें 580 लोग ठीक हो चुके हैं।