Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेलंगाना में आठ फीसद बढ़ेगा मुसलमानों का आरक्षण

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Sat, 15 Apr 2017 07:40 PM (IST)

    आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

    तेलंगाना में आठ फीसद बढ़ेगा मुसलमानों का आरक्षण

    हैदराबाद, आइएएनएस।  तेलंगाना सरकार ने सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े मुसलमानों का आरक्षण बढ़ा कर 12 फीसद करने का फैसला किया है। अभी उन्हें चार फीसद आरक्षण मिलता है।

    आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कैबिनेट ने अनुसूचित जनजाति (एसटी) का आरक्षण मौजूदा सात फीसद से बढ़ाकर 10 फीसद करने का फैसला भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षण संस्थानों और नौकरियों में मुस्लिम और एसटी आरक्षण बढ़ाने संबंधी विधेयक को पारित करने के लिए राज्य विधानमंडल का विशेष सत्र रविवार को बुलाया गया है। इन फैसलों से राज्य में आरक्षण तय सीमा 50 फीसद से अधिक हो जाएगा। इसलिए विधानमंडल से पारित विधयेक को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने के आग्रह के साथ केंद्र के पास भेजा जाएगा। तमिलनाडु में ऐसा ही किया गया है। वहां विभिन्न समूहों के लिए कुल 69 फीसद आरक्षण है। चंद्रशेखर राव ने कहा कि तेलंगाना तमिलनाडु मॉडल का अनुसरण कर रहा है।

    यह भी पढ़ें: लातूर में पिता को कर्ज से बचाने के लिए बेटी ने दी जान