Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में डोसे वाले पर पड़ा आयकर का छापा, बनाता है 45 तरह का डोसा

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2016 08:57 PM (IST)

    बताया जाता है कि आयकर विभाग ने आठ दिन तक इस डोसे वाले की निगरानी करने के बाद नौवें दिन छापेमारी की कार्रवाई की। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई, राज्य ब्यूरो । अच्छी-खासी आमदनी के बावजूद उचित आयकर न भरने वालों की अब खैर नहीं। इसका सुबूत है मुंबई के एक डोसे वाले पर पड़ा आयकर का छापा। महानगर के घाटकोपर क्षेत्र की मशहूर खाऊ गली में बुधवार को 'साईं स्वाद' डोसा वाले के यहां छापा मारकर आयकर विभाग ने उसके गल्ले से 60 हजार रुपये नकद बरामद किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि आयकर विभाग ने आठ दिन तक इस डोसे वाले की निगरानी करने के बाद नौवें दिन छापेमारी की कार्रवाई की। साईं स्वाद डोसे वाले के यहां 45 प्रकार के डोसे मिलते हैं, जिनकी कीमत 70 से 160 रुपये के बीच होती है। डोसे की यह दुकान एक ठेले पर लगाई जाती है, जहां सुबह से देर रात तक डोसा खाने वालों की कतार लगी रहती है। आयकर विभाग के छापे के बाद हालांकि साईं स्वाद के मालिक विजय रेड्डी ने दावा किया कि उनके गल्ले में मिली रकम में कुछ पैसा उनके मित्र का भी था।

    बता दें कि मुंबई के कई इलाकों में सड़क पर स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ मिलते हैं। नरीमन प्वाइंट, न्यू मरीन लाइंस, मुंबादेवी, बोरीवली और घाटकोपर आदि क्षेत्रों में स्थित इन इलाकों को 'खाऊ गली' के नाम से जाना जाता है। ज्यादातर ठेलों पर लगने वाली इन दुकानों पर कई प्रकार के डोसे, फ्रूट चाट, भेलपूरी, कई तरह के सैंडविच जैसे स्वादिष्ट खाद्य पदार्थ मिलते हैं।

    पढ़ें- साल 2011 से ओवीएल ने नहीं चुकाया सेवा कर, मिला 6100 करोड़ रुपए का नोटिस