Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 फरवरी को पेश होगा New Income Tax Bill, संसदीय समिति के पास भेजने की तैयारी; जाानिए क्या है सरकार का प्लान

    केंद्र सरकार नये इनकम टैक्स विधेयकर को गुरुवार को लोकसभा में पेश कर सकती है। 13 फरवरी को ही संसद के मौजूदा बजट सत्र का आखिरी दिन भी है। संभावना जताई जा रही है कि इस बिल को पेश करने के बाद चर्चा के लिए संसदीय समिति के पास भेज दिया जाएगा। दरअसल सरकार विधेयक पर विस्तृत विचार-विमर्श करना चाहती है। बिल का उद्देश्य कर विवादों को कम करना है।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Tue, 11 Feb 2025 11:00 PM (IST)
    Hero Image
    संसदीय समिति के पास भेजने के वित्त मंत्री ने दिए थे संकेत (फोटो: जागरण)

    एएनआई, नई दिल्ली। नया आयकर विधेयक गुरुवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा। इस विधेयक को केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले हफ्ते अपनी मंजूरी दी थी। सूत्रों ने बताया कि सरकार विधेयक पर विस्तृत विचार-विमर्श करना चाहती है और गहन चर्चा के लिए विधेयक प्रवर समिति को भेजे जाने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतारमण ने पूर्व में संकेत दिए थे कि विधेयक को सूक्ष्मता से परीक्षण के लिए संसदीय समिति के पास भेजा जाएगा। उनका कहना था, 'प्रक्रिया यह है कि समिति अपनी सिफारिशें करती है, वे वापस आती हैं और तब सरकार कैबिनेट के जरिये इस बात पर विचार करती है कि इन संशोधनों को स्वीकार किया जाए या नहीं।'

    अभी कई चरण हैं बाकी

    गौरतलब है कि जुलाई, 2024 के बजट में सरकार ने आयकर अधिनियम, 1961 की व्यापक समीक्षा का प्रस्ताव किया था। इसका उद्देश्य अधिनियम को संक्षिप्त व स्पष्ट बनाना और विवादों व मुकदमेबाजी को कम करना था।

    बता दें कि संसदीय समिति की सिफारिशों के बाद विधेयक को फिर से कैबिनेट के पास भेजा जाएगा। अगर इसे कैबिनेट से मंजूरी मिल जाती है, तो फिर इसे दोबारा से संसद में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा था कि अभी इसे तीन महत्वपूर्ण चरणों से गुजरना है।

    13 फरवरी को अंतिम दिन

    • संसद का मौजूदा बजट सत्र 13 फरवरी को खत्म हो रहा है। इसी दिन नये आयकर अधिनियम को पेश कर सरकार इसे संसदीय समिति के पास भेज देगी। इस नये बिल का उद्देश्य इनकम टैक्स के कानून को आम लोगों के लिए सरल करना है।
    • सरकार ने पहले ही ये साफ कर दिया है कि नये बिल में किसी तरह के टैक्स बर्डन नहीं जाला जाएगा। इसका उद्देश्य कर विवादों को कम करना भी है।

    यह भी पढ़ें: न्यू टैक्स रिजीम में 14.65 लाख रुपये की इनकम हो जाएगी टैक्स फ्री; समझ लीजिए पूरा कैलकुलेशन