Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBI: 70 लाख रुपये की रिश्वत मामले में आयकर कमिश्नर गिरफ्तार, आवास से नकदी बरामद

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sat, 10 May 2025 11:30 PM (IST)

    सीबीआई ने हैदराबाद के आयकर आयुक्त (छूट) जीवन लाल लाविडिया और चार अन्य को 70 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। उन पर पालोनजी समूह ...और पढ़ें

    Hero Image
    70 लाख रुपये की रिश्वत मामले में आयकर कमिश्नर गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

    पीटीआई, नई दिल्ली। सीबीआई ने हैदराबाद के आयकर आयुक्त (छूट) जीवन लाल लाविडिया और चार अन्य को 70 लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। उन पर पालोनजी समूह के पक्ष में एक अपील का निपटारा करने के लिए 70 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली में 18 स्थानों पर छापेमारी की

    जांच एजेंसी ने मुंबई, हैदराबाद, खम्मम, विशाखापत्तनम और नई दिल्ली में 18 स्थानों पर छापेमारी भी की। इसमें रिश्वत की रकम के अलावा लगभग 69 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। सभी आरोपितों को मुंबई, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में विशेष सीबीआइ अदालतों में पेश किया गया।

    इस मामले में शापूरजी पालोनजी समूह के उप महाप्रबंधक (कराधान) विरल कांतिलाल मेहता, साईराम पालीसेट्टी, नट्टा वीरा नागा श्रीराम गोपाल और साजिदा मजहर हुसैन शाह को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी पर शापूरजी पालोनजी समूह की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

    शाह कथित तौर पर लाविडिया को रिश्वत दे रहे थे

    सीबीआइ के अनुसार, शाह कथित तौर पर लाविडिया को रिश्वत दे रहे थे। लाविडिया हैदराबाद के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के कार्यालय के तहत आयकर आयुक्त (अपील इकाई-8 और इकाई-7) का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे।

    सीबीआइ ने एक बयान में कहा कि लाविडिया बिचौलियों के साथ मिलकर निजी कंपनियों के पक्ष में निर्णय लेने के बदले में रिश्वत लेते थे। उनके पास इस तरह की कई अपीलें लंबित थीं। इस मामले के सामने आने के बाद शिकंजा कसने की तैयारी की गई।

    जाल बिछाकर 70 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एक आरोपित को पकड़ा

    बाद में जाल बिछाकर मुंबई में आयुक्त की ओर से 70 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एक आरोपित को पकड़ा गया। सीबीआइ के एक प्रवक्ता ने कहा कि इसके बाद लाविडिया और उसके सहयोगियों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया।