Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकियों ने मां की अपील पर एसपीओ को छोड़ा

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sat, 28 Jul 2018 10:08 PM (IST)

    वीडियो में मुदस्सर माफी मांगते हुए कह रहा है कि वह दोबारा आतंकियों के खिलाफ काम नहीं करेगा। वह वीडियो में सभी एसपीओ से नौकरी छोड़ने की अपील भी करता दि ...और पढ़ें

    Hero Image
    आतंकियों ने मां की अपील पर एसपीओ को छोड़ा

     राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। मां की भावुकता भरी अपील पर आतंकियों ने अपहृत विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) को 24 घंटे बाद जिंदा छोड़ दिया। देर रात वह अपने घर पहुंच गया था। इस दौरान उसने आतंकियों के कहने पर वीडियो में सभी एसपीओ को नौकरी छोड़ने को कहा।शुक्रवार देर रात स्वचालित हथियारों से लैस तीन आतंकियों ने त्राल के छन्नकितर इलाके से एसपीओ मुदस्सर अहमद लोन को उसकी मौसी के घर से अगवा कर लिया था। सुबह आतंकियों ने उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुदस्सर रेशीपोरा के अवंतीपोरा में तैनात है। मां ने दोपहर बाद सोशल मीडिया पर बेटे की जान बख्शने की आतंकियों से अपील की थी। इसमें मां ने कहा था कि मुदस्सर घर का अकेला कमाने वाला है। मेरा और मेरी तीन बेटियों का उसके सिवाय कोई नहीं है।

    मुदस्सर ने पुलिस की नौकरी पहले ही छोड़ दी है। उसे बीते शुक्रवार को नमाज ए जुम्मा के मौके पर मस्जिद में एलान भी करना था, लेकिन उसे कोई काम पड़ गया और वह ऐसा नहीं कर पाया। आप भी मेरे बेटे जैसे हो, खुदा के वास्ते मेरे बेटे को छोड़ दो। वह अपने सभी गुनाहों की माफी मांगेगा।मां की अपील का असर यह हुआ कि आतंकियों ने देर शाम पहले वीडियो जारी कर कहा कि मुदस्सर को जल्द रिहा किया जाएगा।

    इसके बाद आतंकियों ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जिसमें मुदस्सर बता रहा है कि पुलिस प्रशासन ने उसे ट्रैफिक विंग में नियमित करने का लालच देकर आतंकियों के खिलाफ काम करने को कहा था। वीडियो में मुदस्सर माफी मांगते हुए कह रहा है कि वह दोबारा आतंकियों के खिलाफ काम नहीं करेगा। वह वीडियो में सभी एसपीओ से नौकरी छोड़ने की अपील भी करता दिख रहा है। सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव और अपने कमांडरों के मारे जाने से हताश आतंकी संगठन पुलिस को निशाना बना रहे हैं। 

    इसी कड़ी में आतंकियों ने शुक्रवार मध्य रात्रि त्राल से एसपीओ का अपहरण कर लिया था। इससे पूर्व आतंकियों ने एसपीओ से कांस्टेबल नियमित हुए मुहम्मद सलीम शाह को 20 जुलाई को अगवा कर मौत के घाट उतार दिया था। खौफ पैदा करना चाहते हैं आतंकीराज्य पुलिस महानिदेशक डॉ. एसपी वैद ने पुलिसकर्मियों और एसपीओ को अगवा कर मौत के घाट उतारे जाने की बढ़ती घटनाओं पर कहा कि इसके पीछे सबसे बड़ा कारण आतंकियों की हताशा है।

    बीते डेढ़ साल में लगभग 300 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया है। सभी प्रमुख आतंकी कमांडर मारे गए हैं। इससे न सिर्फ घाटी में सक्रिय आतंकी कमांडर बल्कि सरहद पार बैठे उनके आका भी घबराए हुए हैं। आतंकियों के सही ठिकानों का पता लगाने और उनके बारे में सूचनाएं जुटाने में एसपीओ ही अहम रोल निभाते हैं। किसी भी आतंकरोधी अभियान में राज्य पुलिस की भूमिका अहम होती है। आतंकी पुलिस का मनोबल गिराना चाहते हैं और आतंकरोधी अभियानों मे हिस्सा ले रहे पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों में खौफ पैदा करना चाहते हैं।

    सरहद पार से आया है संदेश

    एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बीते दिनों कुछ रेडियो संदेश पकड़े गए, जिनमें सरहद पार बैठे आतंकी कमांडर कश्मीर में आतंकियों को कह रहे हैं कि एसपीओ भर्ती होने वाले या पदोन्नत होकर पुलिस कांस्टेबल बनने वालों को अगवा किया जाए या उन पर हमले किए जाएं। आतंकियों का मानना है कि इन लोगों के कारण कश्मीर में बहुत से नौजवान पुलिस का रुख कर सकते हैं। इसलिए इन लोगों को निशाना बनाना जरूरी है। हमाद खान ने जारी किए थे पोस्टरकरीब एक पखवाड़ा पहले हिज्ब आतंकी हमाद खान ने दक्षिण कश्मीर के त्राल में ही पोस्टर जारी कर पुलिस संगठन में भर्ती सभी एसपीओ को नौकरी छोड़ने का फरमान सुनाया था। इसके लिए उसने 15 दिन का समय दिया था और उसके बाद सीधी कार्रवाई की धमकी।