Rajasthan News: 'सिर तन से जुदा' में मामले में Software Engineer खुद आया संदेह के घेरे में, पकड़े गए युवक को पुलिस ने किया रिहा
मामले के जांच अधिकारी ने कहा कि है कि पुणे स्थित एक बैंक में साफ्टवेयर इंजीनियर विजय अग्रवाल ने पिछले दिनों मामला दर्ज कराया था कि उसे धर्म बदलने तथा सिर कलम किए जाने की धमकी मिली है।

उदयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान के भीलवाड़ा के साफ्टवेयर इंजीनियर को सिर कलम किए जाने की धमकी भरा पत्र मिलने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। जिसमें वह खुद पुलिस के संदेह के घेरे में आ गया है। पुलिस ने उसकी राइटिंग के नमूने जांच के लिए भेजे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश के महू से हिरासत में लिए युवक को रिहा कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में उत्तर प्रदेश के महू से पीयूष गुप्ता नामक युवक को हिरासत में लिया था और उससे पूछताछ की गई। जांच में सामने आया कि उसकी भीलवाड़ा के साफ्टवेयर इंजीनियर विजय अग्रवाल से 26 सैकण्ड बात हुई थी लेकिन एक नंबर गलत लगने से उसे फोन लग गया था। जबकि वह ना तो विजय अग्रवाल को जानता है और ना ही उसका इस पत्र से कोई संबंध है। पुलिस ने जांच के बाद बुधवार को पीयूष को रिहा कर दिया।
साफ्टवेयर इंजीनियर ने पिछले दिनों कराया था मामला दर्ज
मामले के जांच अधिकारी सुभाषनगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा का कहना है कि पुणे स्थित एक बैंक में साफ्टवेयर इंजीनियर विजय अग्रवाल ने पिछले दिनों मामला दर्ज कराया था कि उसे धर्म बदलने तथा सिर कलम किए जाने की धमकी मिली है। इस संबंध में उसने एक पत्र दिया था, जो उसके घर की बालकनी में मिला था। उसका कहना था कि वह अपने पिता पूरणमल अग्रवाल के बीमार होने पर भीलवाड़ा आया था और इसी दौरान यह घटना हुई। उसने यह भी बताया कि इससे पहले उसे एक अननोन नंबर से फोन भी आया था। उस नंबर के आधार पर भीलवाड़ा जिला पुलिस महू से पीयूष गुप्ता को हिरासत में लेकर आई।
जो एक सब्जी विक्रेता है। उससे पूछताछ तथा उसकी काल हिस्ट्री की पड़ताल से पता लगा कि इस मामले में उसका कोई हाथ नहीं। जिसके चलते बुधवार को उसे रिहा कर दिया गया। धमकी भरे पत्र में लिखी फोन की बात के चलते इंजीनियर विजय भी संदेह के घेरे में है और उसकी जांच की जा रही है। पुलिस अब हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। इंजीनियर के राइटिंग का सैंपल लिया गया है। लेटर के साथ राइटिंग एक्सपर्ट के पास जांच के लिए भेजा गया है। हालांकि धमकी भरे पत्र के मामले में पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए विजय के परिवार को सुरक्षा मुहैया करवा रखी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।