Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पराली जलने के 88 फीसद से ज्यादा मामले अकेले पंजाब में...,' केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी अपनी स्टेटस रिपोर्ट

    By Jagran NewsEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 08:52 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी अपनी स्टेटस रिपोर्ट में बताया है कि पराली जलाने को लेकर राज्यों का यह रवैया तब हैजब उन्हें अब तक इससे निपटने के लिए करीब चार हजार करोड़ की मदद दी जा चुकी है। इनमें से करीब 3333 करोड़ रुपए पराली नष्ट करने वाली मशीनों की खरीदी के दिए गए थे। इसके तहत अब तक करीब 2.73 लाख मशीनें खरीदी जा चुकी है।

    Hero Image
    वायु प्रदूषण पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी स्टेटस रिपोर्ट,

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बढ़े वायु प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट को उसकी ओर से दस नवंबर को दिए गए आदेश के पालन को लेकर को स्टेटस रिपोर्ट सौंपी है। जिसमें बताया है कि पराली जलने की अब तक कुल घटनाओं में 88 फीसद से ज्यादा मामले अकेले पंजाब में रिपोर्ट हुए है। वहीं पराली जलने में दूसरे नंबर अब हरियाणा की जगह उत्तर प्रदेश आ गया है। जहां इस बार 17 नवंबर तक पराली जलने के 2281 मामले रिपोर्ट किए गए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी अपनी स्टेटस रिपोर्ट में बताया है कि पराली जलाने को लेकर राज्यों का यह रवैया तब है,जब उन्हें अब तक इससे निपटने के लिए करीब चार हजार करोड़ की मदद दी जा चुकी है। इनमें से करीब 3333 करोड़ रुपए पराली नष्ट करने वाली मशीनों की खरीदी के दिए गए थे। इसके तहत अब तक करीब 2.73 लाख मशीनें खरीदी जा चुकी है।

    किस राज्य में पराली जलने की कितनी घटनाएं

    इनमें सबसे अधिक करीब 1.28 लाख मशीनें अकेले पंजाब में खरीदी गई है। जबकि हरियाणा में करीब 88 हजार, उत्तर प्रदेश में करीब 68 हजार और दिल्ली में करीब 247 मशीनें खरीदी गई है। इसके साथ ही इस राज्यों के पास मशीनों की खरीदी के लिए दी गई 431 करोड़ की राशि बची भी हुई है। बावजूद इसके पराली को जलने से रोकने को लेकर राज्यों की रवैया ठीक नहीं है। कोर्ट ने 10 नवंबर को आदेश दिया था कि पराली जलाने की घटनाएं तुरंत रुकनी चाहिए।

    केंद्र सरकार ने दूसरे दिन यानी 11 नवंबर के बाद का भी राज्यवार आंकड़ा पेश किया जिसमें बताया है कि 11 नंवबर को पंजाब में 104, 12 नवंबर को 987, 13 नवंबर को 1624, 14 नवंबर को 1776, 15 नवंबर को 2544 व 15 नवंबर को 1271 पराली जलने की घटनाएं दर्ज हुई है। इसी तरह से हरियाणा में 11 नवंबर को 27, 12 नवंबर को 110, 13 नवंबर को 44, 14 नवंबर 21, 15 नवंबर को 62 और 16 नवंबर को 46 घटनाएं रिपोर्ट हुई है। 

    यह भी पढ़ें- 'भू-राजनीति में आ रहा बदलाव, केवल सेना युद्ध नहीं जीत सकती'; लेफ्टिनेंट जनरल कलिता ने मणिपुर हिंसा पर क्या कहा?

    यह भी पढ़ें- National Herald case: सोनिया-राहुल गांधी को बड़ा झटका, ED ने जब्त की यंग इंडिया और AJL की 752 करोड़ की संपत्ति