Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में पकड़े गए कथित जासूस के वायरल संदेश को लेकर मध्य प्रदेश में हलचल तेज

    वायरल संदेशों की जांच के लिए सुबह से ही पुलिस की खुफिया टीम खंडवा जिले के एक गांव में पहुंच गई है।

    By Dhyanendra SinghEdited By: Updated: Sat, 03 Aug 2019 01:18 AM (IST)
    पाकिस्तान में पकड़े गए कथित जासूस के वायरल संदेश को लेकर मध्य प्रदेश में हलचल तेज

    उदय मंडलोई, खंडवा। पाकिस्तान में पकड़े गए कथित जासूस को लेकर अपुष्ट मीडिया रिपोर्ट और उससे जुड़े वायरल संदेश में उसे मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के निमाड़खेड़ी का राजू लक्ष्मण बताने के बाद जिले में शुक्रवार को हलचल रही। कहीं कोई शिकायत और आदेश नहीं होने के बावजूद खंडवा पुलिस शुक्रवार सुबह निमाड़खेड़ी पहुंच गई। दिनभर छानबीन के बाद राजू लक्ष्मण नाम के युवक का अता-पता उनको नहीं मिला। बहरहाल, ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव का टमाटर जरूर पाकिस्तान जाता है, लेकिन राजू यहां का नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल संदेशों की जांच के लिए सुबह से ही पुलिस की खुफिया टीम गांव में पहुंच गई। पुलिस के अनुसार गांव में इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला। इसके बाद पास के गांव मोहना और दिनायतपुरा में इस नाम के व्यक्ति के होने की जानकारी मिली तो पुलिस टीम वहां भी पहुंची लेकिन नतीजा शून्य रहा।

    इसलिए ख्यात है गांव
    गांव के उन्नतशील किसान कृष्णपाल सिंह मौर्य ने बताया कि हमारे गांव से दिल्ली, मुंबई सहित लगभग समूचे देशभर में टमाटर जाता है। व्यापारी यहां से टमाटर खरीदकर नेपाल और पाकिस्तान भी भेजते हैं। रेलवे स्टेशन के पास ही किराना दुकान चलाने वाले अजय कौशल ने बताया कि राजू लक्ष्मण नाम का तो कोई व्यक्ति नहीं है लेकिन ट्रैक और स्टेशन पर काम करने सैकड़ों की संख्या में लोग आते रहे हैं। यदि इनमें से कोई राजू लक्ष्मण हो तो कह नहीं सकते।

    एक ने आत्महत्या कर ली थी, दूसरा सब्जी बेच रहा
    निमाड़खेड़ी क्षेत्र में राजू लक्ष्मण नाम के दो लोगों के होने की जानकारी मिली। इसमें एक मोरटक्का माफी का निवासी बताया गया, जिसकी लगभग छह माह पहले मौत हो चुकी है। दूसरा राजू लक्ष्मण ग्राम दिनायतपुरा में रहता है जो सब्जी बेचता है और गांव में ही मौजूद है। निमाड़खेड़ी क्षेत्र के आसपास के थानों में इस नाम से कोई गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं है।

    पुलिस अधिकारी बोले-कोई जानकारी नहीं
    खंडवा एसपी डॉ. शिवदयालसिंह ने कहा कि एक संदेश वायरल हुआ है, लेकिन अधिकृत रूप से हमें कोई जानकारी नहीं है। इंदौर डीआइजी रचिवर्धन मिश्र ने कहा कि इस मामले में कुछ भी जानकारी नहीं है।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप