'भारत में हम समग्र और समावेशी दृष्टिकोण का करते हैं पालन...', WHO बैठक में बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया
नई दिल्ली में दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) क्षेत्रीय समिति के 76वें सत्र को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने संबोधित किया। उन्होंने इस बैठक में कहा भारत ने सभी के स्वास्थ्य पर एक समान ध्यान केंद्रित किया है।

एएनआई, नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में SEARO के लिए WHO क्षेत्रीय समिति के 76वें सत्र को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत अपने नागरिकों को किफायती स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में समग्र दृष्टिकोण अपनाता है।
मनसुख मंडाविया ने कहा, "भारत में, हम एक समग्र और समावेशी दृष्टिकोण का पालन कर रहे हैं। हम स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहे हैं, चिकित्सा की पारंपरिक प्रणालियों को बढ़ावा दे रहे हैं और सभी को सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहे हैं। यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के दृष्टिकोण "कोई भी न पीछे छूटे" की दृढ़ प्रतिबद्धता के अनुरूप काम कर रहे हैं।
211 करोड़ से अधिक लोगों ने मुफ्त दवाओं का लाभ उठाया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों (एबी-एचडब्ल्यूसी) में 24 अक्टूबर तक 211 करोड़ से ज्यादा लोग आए हैं और लोगों ने 183 करोड़ से अधिक बार मुफ्त दवाओं का लाभ उठाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।