Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत में हम समग्र और समावेशी दृष्टिकोण का करते हैं पालन...', WHO बैठक में बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 08:38 AM (IST)

    नई दिल्ली में दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) क्षेत्रीय समिति के 76वें सत्र को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने संबोधित किया। उन्होंने इस बैठक में कहा भारत ने सभी के स्वास्थ्य पर एक समान ध्यान केंद्रित किया है।

    Hero Image
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने नई दिल्ली में SEARO के लिए WHO क्षेत्रीय समिति के 76वें सत्र को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत अपने नागरिकों को किफायती स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में समग्र दृष्टिकोण अपनाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनसुख मंडाविया ने कहा, "भारत में, हम एक समग्र और समावेशी दृष्टिकोण का पालन कर रहे हैं। हम स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का विस्तार कर रहे हैं, चिकित्सा की पारंपरिक प्रणालियों को बढ़ावा दे रहे हैं और सभी को सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहे हैं। यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के दृष्टिकोण "कोई भी न पीछे छूटे" की दृढ़ प्रतिबद्धता के अनुरूप काम कर रहे हैं। 

    211 करोड़ से अधिक लोगों ने मुफ्त दवाओं का लाभ उठाया

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्रों (एबी-एचडब्ल्यूसी) में 24 अक्टूबर तक 211 करोड़ से ज्यादा लोग आए हैं और लोगों ने 183 करोड़ से अधिक बार मुफ्त दवाओं का लाभ उठाया है।

    यह भी पढ़ें- Meri Mati Mera Desh: PM मोदी आज करेंगे 'मेरा युवा भारत' की लॉन्चिंग, अमृत कलश यात्रियों को भी करेंगे संबोधित

    यह भी पढ़ें- सरदार पटेल की जयंती पर आज 'मेरा युवा भारत' लॉन्च करेंगे PM मोदी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर मनाएंगे नेशनल यूनिटी डे