Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंफ्यूजन में गलत जगह ड्राप हो गए थे श्रीलंकाई एयरलाइंस के 30 यात्री, अथॉरिटी ने मानी अपनी गलती

    By Jagran NewsEdited By: Versha Singh
    Updated: Sat, 18 Mar 2023 09:14 AM (IST)

    श्रीलंकाई एयरलाइंस यूएल 173 पर कल यात्रा करने वाले 30 यात्रियों को गलती से अंतरराष्ट्रीय आगमन बस गेट की जगह बेंगलुरु हवाई अड्डे के घरेलू आगमन बस गेट पर छोड़ दिया गया था। इसके बाद ये यात्री घरेलू लगेज एरिया में प्रवेश कर गए।

    Hero Image
    कंफ्यूजन में गलत जगह ड्राप हो गए थे श्रीलंकाई एयरलाइंस के 30 यात्री

    नई दिल्ली, एजेंसी। श्रीलंकाई एयरलाइंस यूएल 173 पर कल यात्रा करने वाले 30 यात्रियों को गलती से अंतरराष्ट्रीय आगमन बस गेट की जगह बेंगलुरु हवाई अड्डे के घरेलू आगमन बस गेट पर छोड़ दिया गया था। इसके बाद ये यात्री घरेलू लगेज एरिया (domestic baggage claim area) में प्रवेश कर गए। इसकी जानकारी बीआईएएल प्रवक्ता ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, CISF और इमिग्रेशन के साथ टर्मिनल ऑपरेशंस टीम को अलर्ट कर दिया गया और यात्रियों को तुरंत इमिग्रेशन के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए ले जाया गया। इसके बाद यात्री अंतरराष्ट्रीय यात्री लगेज एरिया (international baggage claim area) के लिए रवाना हुए। यह मानवीय भूल थी जिसके कारण यह भ्रम हुआ और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं जिससे कि ऐसी स्थिति दोबारा उत्पन्न ना हो।

    नोट- खबर को अपडेट किया जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।