VIRAL VIDEO: बेंगलुरु में बाइकर और कार में बैठे दंपत्ति के साथ सड़क पर मचाया बवाल, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
Bengaluru Road Rage बेंगलुरु में एक दर्दनाक रोड रेज की घटना सामने आई है। शहर के रहने वाले अखिल साबू नामक व्यक्ति अपनी पत्नी और तीन साल की बेटी के साथ सरजापुर की मुख्य सड़क पर अपनी कार से यात्रा कर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार स्कूटर सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

डिजिटले डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु में एक दर्दनाक रोड रेज की घटना सामने आई है। शहर के रहने वाले अखिल साबू नामक व्यक्ति अपनी पत्नी और तीन साल की बेटी के साथ सरजापुर की मुख्य सड़क पर अपनी कार से यात्रा कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार स्कूटर सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
कर्नाटक के गृह मंत्री से की शिकायत
जानकारी के मुताबिक, यह सड़क दुर्घटना 17 मई की है। साबू ने इस घटना का वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आईपीएस अधिकारी और कर्नाटक के गृह मंत्री से शिकायत की।
बाइकर और सबू के बीच हुई झड़प
वीडियो में देखा जा सकता है सबू की कार सामान्य रफ्तार से चल रही है, तभी बाइकर कार को मोड़ने की कोशिश करता है। इसके बाद दोनों वाहनों की टक्कर हो जाती है। इसके बाद बाइकर अपना हेलमेट उतारता है और कार पर मारता है। बाइकर एक बार फिर हेलमेट का इस्तेमाल करके खिड़की तोड़ देता है। इसके जवाब में सबू कार से उतरता है और बाइकर पर कुछ घूंसे मारता है।
Safety, its concerning
Hi folks,
This happened last Friday While traveling with my family in our car, a man riding a scooter parallel to us on the left side started making hand gestures at us. Noting that we were Malayalees with a Kerala registration, he verbally abused us pic.twitter.com/jzlaEXi5mf
— Akhil Sabu (@akhilsabu45) May 22, 2024
यह भी पढ़ें: CG Road Accident: बलौदाबाजार में ट्रक और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, हादसे में तीन की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।