Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Imran Khan: बुलेटप्रूफ हेलमेट पहनकर अदालत क्यों पहुंचे इमरान खान? BJP नेता ने शेयर किया मजेदार वीडियो; देखें

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 05 Apr 2023 09:32 AM (IST)

    Imran Khan पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इमरान बुलेटप्रूफ हेलमेट पहनकर कोर्ट पहुंचते दिख रहे हैं। भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने इसका वीडियो शेयर कर तंज भी कसा है। आप भी देखिये वीडियो...

    Hero Image
    Imran Khan: बुलेटप्रूफ हेलमेट पहनकर अदालत क्यों पहुंचे इमरान खान?

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। पाकिस्तान पिछले काफी समय से गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पड़ोसी मुल्क में राजनीतिक हालात भी ठीक नहीं है। इसी बीच, पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह बुलेटप्रूफ हेलमेट पहने अदालत पहुंचते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता खुशबू सुंदर ने तंज कसा है। भाजपा नेता ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि हम भी उसी दिन आजाद हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशबू सुंदर ने शेयर किया वीडियो

    खुशबू ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पड़ोसियों के घर में हालात ठीक नहीं है। संभावित फायरिंग से बचने के लिए पूर्व पीएम सिर पर एक बाल्टी लगाए हुए हैं। बस याद दिलाने के लिए, हम एक ही समय में आजाद हुए थे। एक बात अहम है- मूलभूत सिद्धांत जिस पर राष्ट्र का निर्माण होता है... प्यार और नफरत नहीं।

    वीडियो में क्या है?

    दरअसल, ये वीडियो इमरान खान के अदालत पहुंचने का है। इमरान खान कोर्ट जाते वक्त सुरक्षाबलों से घिरे हुए दिख रहे हैं। फायरिंग से बचने के लिए इमरान खान ने सिर पर बुलेटप्रूफ हेलमेट पहना हुआ है। उनके आसपास मौजूद सुरक्षाबल भी शील्ड पकड़े हुए हैं, जिससे इमरान को कोई गाली ना मार सके।

    इमरान पर हुआ था जानलेवा हमला

    गौरतलब है कि बीते साल इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ था। हमले के दौरान इमरान के पैर में गोलियां लगी थीं। गोली मारने वाले शख्स को सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया था।