भाई की गुमशुदगी को ले दिया आवेदन
संवाद सूत्र कुजू/नयामोड़ क्षेत्र के टूटी झरना मनमोहन नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने भाई की गुमशुदगी को लेकर मंगलवार को कुजू ओपी में आवेदन दिया है। कहा है कि उनका भाई संजीव कुमार (40) गत 3 फरवरी की दोपहर से गायब है। वह एसबीआई मरार शाखा से रकम निकासी की बात कह कर बगल के दुकानदार को दुकान की चाबी देकर निकला था। संजीव अपने साथ लैपटॉप मोबाईल संख्या 7644
संवाद सूत्र, कुजू/नयामोड़ : क्षेत्र के टूटी झरना मनमोहन नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने भाई की गुमशुदगी को लेकर मंगलवार को कुजू ओपी में आवेदन दिया है। कहा है कि उनका भाई संजीव कुमार (40) गत 3 फरवरी की दोपहर से गायब है। वह एसबीआई मरार शाखा से रकम निकासी की बात कह कर बगल के दुकानदार को दुकान की चाबी देकर निकला था। संजीव अपने साथ लैपटॉप, मोबाईल संख्या 7644860029 व चार्जर लेकर गया है। देर रात तक घर न लौटने पर संजीव से मोबाईल पर संपर्क साधने का प्रयास किया गया। लेकिन मोबाईल स्वीच ऑफ मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।