Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वाइकल कैंसर के लिए इम्यूनोथेरेपी सबसे प्रभावी उपचार, शोध में सामने आई हैरान करने वाली बात

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 02 Feb 2024 11:39 PM (IST)

    सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती स्टेज में इम्यूनोथेरेपी से सबसे प्रभावी उपचार किया जा सकता है। शोधपत्र की लेखिका और अमेरिका के न्यू जर्सी के रटगर्स कैंसर इं ...और पढ़ें

    Hero Image
    सर्वाइकल कैंसर पर सामने आया शोध (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती स्टेज में इम्यूनोथेरेपी से सबसे प्रभावी उपचार किया जा सकता है। गायनोकोलाजिक आंकोलाजी जर्नल में प्रकाशित शोध पत्र में दावा किया गया है कि इम्यूनोथेरेपी तब सबसे प्रभावी हो सकती है जब उपचार के पहले चरण में इसका इस्तेमाल किया जाए। एडवांस स्टेज में कीमो रेडिएशन के साथ इम्यूनोथेरेपी से लाभ मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोधपत्र की लेखिका और अमेरिका के न्यू जर्सी के रटगर्स कैंसर इंस्टीट्यूट में स्त्री रोग आंकोलाजिस्ट यूजेनिया गिर्दा ने कहा कि इम्यूनोथेरेपी का उद्देश्य कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने में मदद करने के लिए प्रतिरक्षा प्रणाली की शक्ति का उपयोग करना है। इम्यूनोथेरेपी एक तरह का उपचार है जो शरीर के प्रतिरोधी तंत्र (इम्यून सिस्टम) को मजबूत बनाता है। सर्वाइकल कैंसर एचपीवी (ह्यूमन पपिल्लोमा वायरस) के कारण होता है।

    यह भी पढ़ें: पुरुषों में फेफड़े और महिलाओं में स्तन कैंसर के सर्वाधिक मामले, सालभर में नौ लाख से ज्यादा की मौत

    शोध के अनुसार, एचपीवी वैक्सीन की उपलब्धता के बावजूद निम्न और मध्यम आय वाले देशों में महिलाओं में कैंसर से होने वाली मृत्यु का दूसरा सबसे बड़ा कारण सर्विकल कैंसर है।

    यह भी पढ़ें: सर्वाइकल से बचाव के लिए देश में 9-14 साल की बालिकाओं का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा