Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार, पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली समेत यूपी-बिहार में बढ़ेगी ठिठुरन

    Updated: Sun, 09 Nov 2025 08:06 AM (IST)

    IMD Weather Update: देशभर में सर्दियां तेज हो रही हैं। उत्तर भारत में तापमान में गिरावट और पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा। वहीं, बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान से दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली में ठंड के साथ प्रदूषण भी बढ़ रहा है, जबकि यूपी, बिहार और राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।

    Hero Image

    IMD का मौसम पर ताजा अपडेट। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले महीने से दबे पांव दस्तक देने के बाद अब सर्दियां (Weather Update) प्रचंड रूप धारण करने वाली हैं। देश के कई राज्यों में तापमान तेजी से कम हो रहा है, जिसके कारण जल्द ही उत्तर भारत समेत ज्यादातर हिस्सों में ठंड का कहर देखने को मिल सकता है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बन रहा है, जिससे दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तर भारत में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में शीतलहर शुरू होने का अनुमान है, जिससे ठंड का कहर बढ़ने लगेगा।

    किन राज्यों में होगी बारिश?

    मौसम विभाग ने आज अंडमान निकोबार द्वीप समूह समेत केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, उत्तर पूर्व मानसून कमजोर होने से मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर समेत कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

    rain

    पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट

    मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 4000 फीट से अधिक ऊंचाई वाली जगहों पर बर्फबारी का अनुमान लगाया है। इससे अगले 2 दिनों के भीतर शीतलहर चलने की संभावना है। साथ ही इन राज्यों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम होने की उम्मीद है।

    Srinagar dal lake

    श्रीनगर में डल झील का नजारा। फोटो- पीटीआई

    दिल्ली में प्रदूषण का संकट

    IMD के अनुसार, दिल्ली में भी न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं के कारण राजधानी समेत आसपास के इलाकों में ठंड का एहसास बढ़ सकता है। राजधानी में गिरते तापमान के साथ प्रदूषण भी लगातार बढ़ रहा है। एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पास पहुंच गया है।

    Delhi Weather Gurugram

    दिल्ली में प्रदूषण और धुंध। फोटो- एएनआई

    यूपी-बिहार में बढ़ेगी ठिठुरन

    कई दिनों की गुलाबी ठंड के एहसास के बाद यूपी-बिहार में भी ठंड सारे रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है। अगले 48 घंटों में यहां तापमान में भारी गिरावट के साथ शीतलहर का कहर देखने को मिलेगा। इससे कोहरा छाए रहने के साथ-साथ ठिठुरन बढ़ने की संभावना है। बीते दिन कानपुर में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया था। वहीं, बिहार में रातें सर्द होने लगी हैं।

    weather

    दिल्ली में राष्ट्रीय उद्यान खुला। फोटो- पीटीआई

    राजस्थान में गिरा तापमान

    मैदानी इलाकों में पैर जमाती ठंड का सबसे तगड़ा असर राजस्थान में देखने को मिला है। जयपुर समेत कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं, हरियाणा के आसपास के इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।