Weather Update: हैदराबाद में भारी बारिश के बीच स्कूल-कॉलेज बंद, इन राज्यों के लिए IMD का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों यानी 4 से 8 सितबंर के दौरान प्रायद्वीपीय भारत ओडिशा और छत्तीसगढ़ में सक्रिय मानसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है। ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों में 5 सितंबर को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। IMD ने लोगों से कच्चे और भारी जल भराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचने का आग्रह किया है। हिमाचल में येलो अलर्ट जारी।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Weather Update Today: देश के कई हिस्सों में अभी भी बारिश का दौर थमा नहीं है। कहीं, तेज धूप और उमस भरी गर्मी है तो कहीं, अभी भी जमकर वर्षा हो रही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 20 सेमी बारिश हुई है। वहीं, कोनी (केरल) और डिच पाले (तेलंगाना) में 15 सेमी बारिश दर्ज की गई है।
IMD ने जारी किया अगले पांच दिनों का अलर्ट
नाराजोल (गंगेय पश्चिम बंगाल) और बांकी (ओडिशा) में भी 14 सेमी वर्षा हुई है। भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए अगले पांच दिनों का अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के पास 45-55 किमी प्रति घंटे से लेकर 65 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने की आशंका है। IMD ने लोगों को सुरक्षित रहने और समुद्र किनारे नहीं जाने की चेतावनी दी है।
हैदराबाद में भारी बारिश
तेलंगाना में आज भारी बारिश हो रही है। प्रशासन ने शहर में भारी बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को आज बंद करने का आदेश दिया है।
#WATCH | Telangana: Heavy rainfalls lead to waterlogging and traffic jams in Hyderabad. pic.twitter.com/aOl7TroGDi
— ANI (@ANI) September 5, 2023
4 से 8 सितंबर तक यहां रहेगा सक्रिय मानसून
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों यानी 4 से 8 सितबंर के दौरान प्रायद्वीपीय भारत, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में सक्रिय मानसून की स्थिति जारी रहने की संभावना है। ओडिशा के विभिन्न क्षेत्रों में 5 सितंबर को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। IMD ने लोगों से कच्चे और भारी जल भराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचने का आग्रह किया है।
मौसम विभाग ने तटीय आंध्रप्रदेश और यनम के विभिन्न क्षेत्रों में भी आज बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। केरल और माहे में भी 5 सितंबर को बहुत भारी वर्षा होगी। यहां 115.6 से 204.4 सेमी वर्षा दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग ने आंध्रप्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में 5 और 6 सितंबर को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
Daily Weather Briefing (Hindi) 04-09-2023#imd #weatherupdate #india #odisharain #Chhattisgarh #Andaman #Nicobar #AndhraPradesh #Telangana #rain #rainfall
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 4, 2023
YouTube : https://t.co/k5cPi6XU1u
Facebook : https://t.co/66UQhg3w7Y@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/r2T92BAcYX
उत्तराखंड में मौसम ने लिया करवट, हिमाचल में येलो अलर्ट
उत्तराखंड में बारिश का दौर थम चुका है और मौसम भी साफ है। हालांकि, कहीं-कहीं आंशिक बादल भी छाए हुए है। मौसम विभाग के मुताबिक, कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछ अन्य क्षेत्रों में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है। वहीं, दून समेत गढ़वाल के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। कहीं-कहीं हल्की और बूंदाबांदी होने की भी संभावना है।
बात करें हिमाचल प्रदेश की तो यहां बारिश का दौर अभी भी जारी है। IMD ने प्रदेश के सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। 8 सितंबर तक चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, सिरमौर, सोलन, शिमला और मंडी में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
दिल्ली-NCR का बढ़ा पारा, क्या बारिश की उम्मीद?
सितंबर के महीने में गर्मी का सितम दिल्लीवासियों को झेलना पड़ रहा है। 4 सितंबर को दिल्ली का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया था। मौसम विभाग के अनुसार, 5 सितंबर यानी आज इसका तापमान 2 से 3 डिग्री कम हो सकता है। शाम को हल्की और बूंदाबांदी होने का अनुमान है। वहीं, 6 सितंबर से तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।