Move to Jagran APP

Monsoon 2020 Weather Update: केरल में मानसून की दस्तक, झमाझम हो रही बारिश, जानें- इस साल कैसी होगी बारिश

Monsoon 2020 Weather Update दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दे दी। जून से सितंबर तक चलने वाले इस मानसून की वजह से देश में 75 फीसद बारिश होती है।

By Sanjeev TiwariEdited By: Published: Mon, 01 Jun 2020 03:57 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jun 2020 12:26 AM (IST)
Monsoon 2020 Weather Update: केरल में मानसून की दस्तक, झमाझम हो रही बारिश, जानें- इस साल कैसी होगी बारिश
Monsoon 2020 Weather Update: केरल में मानसून की दस्तक, झमाझम हो रही बारिश, जानें- इस साल कैसी होगी बारिश

नई दिल्ली(ब्यूरो)। कोरोना महामारी के बीच भारतीय मौसम विभाग ने मानसून की शानदार बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। मानसूनी बादल अपने निर्धारित समय से एक जून को केरल पहुंच गए हैं। केरल में झमाझम बारिश हो रही है और देश के अन्य हिस्सों में भी इस सीजन में झमाझम बारिश का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक डॉक्टर मृत्युंजय महापात्र ने कहा 'दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है। चालू सीजन में मानसूनी बादल देशभर में सामान्य से अधिक बरसेंगे।' उन्होंने कहा कि एक जून को केरल में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। यह अपनी निर्धारित रफ्तार से ही देश के दूसरे हिस्से की ओर बढ़ेगा। जून से सितंबर के बीच सक्रिय रहने वाला मानसूनी बारिश का वितरण इस बार बहुत अच्छा रहने वाला है।

loksabha election banner

जुलाई में सामान्य से 103 फीसद बारिश की संभावना है, जब खरीफ सीजन की फसलों के लिए सबसे ज्यादा जल की जरूरत होती है। इसके मुकाबले अगस्त माह में बारिश सामान्य से 97 फीसद रह सकती है। मानसून सीजन के जून से सितंबर के बीच इन चार महीनों के दौरान सामान्य के मुकाबले 102 फीसद बारिश होने की संभावना है। डॉक्टर महापात्र ने बताया कि इस दौरान सामान्य तौर पर 88 सेमी बारिश होती है, जिससे अधिक बरसात हो सकती है।

बारिश के वितरण के बारे में डॉक्टर महापात्र ने बताया उत्तर पश्चिम क्षेत्रों में सामान्य से 107 फीसद, सेंट्रल इंडिया में 103 फीसद, दक्षिणी क्षेत्र में 102 फीसद और पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश सामान्य के मुकाबले 96 फीसद होने की संभावना है। वैसे कुल मिलाकर सामान्य से अधिक बरसात होगी। समुद्र का तापमान भी रहेगा सामान्य मौसम विभाग ने बताया कि मानसून सीजन के दौरान प्रशांत महासागर व हिंद महासागर की सतह का तापमान सामान्य रहने की संभावना है। जबकि मानसून के उत्तरार्ध में समुद्री जल की ऊपरी सतह का तापमान औसत से कम होगा, जिससे ला नीनो जैसी स्थिति बनने लगेगी।

ऐसे में मानसून की अच्छी बारिश की संभावना बढ़ जाएगी। भारतीय मौसम विभाग मानसून को लेकर पहला पूर्वानुमान अप्रैल के मध्य में जारी करता है, जबकि दूसरा मई के आखिरी सप्ताह अथवा जून के पहले सप्ताह में। अप्रैल में जारी पूर्वानुमान में सुधार करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि इस सीजन में पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़कर बाकी जगहों पर चौतरफा बारिश होगी। उसके इस पूर्वानुमान से खरीफ सीजन में खाद्यान्न की बंपर पैदावार की संभावना बढ़ गई है।

कोझिकोड जिले में रेड अलर्ट जारी

मानसून के चलते केरल के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। कोझिकोड जिले में 15 सेंटीमीटर तक बारिश हुई है, जिसको देखते हुए जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा तिरुअनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलपुझा, कोट्टयम, एर्नाकुलम, इदुक्की, मलप्पुरम और कन्नूर जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम को लेकर जारी रेड अलर्ट का मतलब है कि संबंधित जिले में जोरदार बारिश होने की संभावना है। येलो अलर्ट संबंधित इलाकों में रहने वाले लोगों और अधिकारियों को सतर्क करने के लिए जारी किया जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.