Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: यूपी-दिल्ली में बरपेगा गर्मी का कहर, आइएमडी ने आज से कई राज्यों में जारी की लू की चेतावनी

    Updated: Sat, 10 May 2025 07:09 AM (IST)

    मौसम कार्यालय ने शनिवार से 13 मई तक उत्तर-पूर्वी भारत में भारी बारिश आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है। आइएमडी ने बताया कि 11-12 मई के दौरान हिमालय के उप-क्षेत्रों बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनने की संभावना है। देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में अगले चार से पांच दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान जारी रहने के आसार हैं।

    Hero Image
    यूपी-दिल्ली में बरपेगा गर्मी का कहर, आइएमडी ने जारी की चेतावनी (फोटो- एएनआई)

     पीटीआई, नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि शनिवार से पूर्वी भारत में एक नई लू की लहर शुरू हो सकती है, जबकि देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य भागों में अगले चार से पांच दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान जारी रहने के आसार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में लू

    मौसम कार्यालय ने शनिवार से 13 मई तक उत्तर-पूर्वी भारत में भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है। आइएमडी ने बताया कि 11-12 मई के दौरान हिमालय के उप-क्षेत्रों बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनने की संभावना है।

    उत्तर प्रदेश में भी लू चलेगी

    इसके अलावा, 10-14 मई के बीच गंगा के किनारे वाले बंगाल, 11 से 14 मई के बीच बिहार और ओडिशा, 12 से 14 मई के दौरान झारखंड और 14-15 मई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी लू की स्थिति का अनुमान है।

    इस महीने की शुरुआत में आइएमडी ने कहा था कि भारत के अधिकांश हिस्सों में मई में सामान्य से अधिक तापमान देखने को मिल सकता है, लेकिन आंधी-तूफान गर्मी की तीव्रता को कम कर सकते हैं।

    देश के अधिकांश हिस्सों में ज्यादा वर्षा होने की संभावना

    आइएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा था कि देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से ज्यादा वर्षा होने की संभावना है, सिवाय कुछ क्षेत्रों के जो उत्तर-पश्चिम, मध्य और उत्तर-पूर्व में हैं। महापात्रा ने बताया कि अप्रैल में राजस्थान, गुजरात और पूर्वी मध्य प्रदेश में सामान्य से अधिक हीटवेव-डे दर्ज किए गए।